गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा. पुलिस पर पथराव किया. इससे कई पुलिसकर्मियों के हाथ टूटे और कई के सिर फूट गए. पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया.
पुलिस टीम पर पथराव
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. वहीं पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी. हालात को काबू करने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुटे हैं. बताया जा रहा है कि पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. शहर के कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं उपद्रवियों के हंगामे को लेकर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कहा है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग प्रदर्शन करना चाह रहे थे. उनको रोकने की कोशिश के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू में किया है. एसएसपी के मुताबिक हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है.