गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनुरोजन यादव ने गोरखपुर के भाजपा प्रत्याशी और फिल्म स्टार रवि किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रवि किशन की तुलना 'माता सीता' से करते हुए सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम भुवाल निषाद को 'भगवान राम' से जोड़ा है.
मनुरोजन यादव ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अपने जीवन में सीता जी का कई बार रोल निभा चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह आज भले ही भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है मगर वह गठबंधन के प्रत्याशी राम भुवाल के जीत की कामना करेंगे क्योंकि उनके अंदर सीता माता का अंश मौजूद है.
दरअसल गोरखपुर में सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार का नाम राम भुवाल निषाद है और सपा के मनुरोजन यादव का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन फिल्म एक्टर तो हैं ही साथ ही उन्होंने अपने जीवन में कई बार मंच पर माता सीता का रोल निभाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को लेकर गोरखपुर दो खेमों में कार्य कर रहा है एक योगी की हिंदू युवा वाहिनी तो दूसरा भाजपा. इन्ही के बीच रवि किशन उलझ गए हैं. सपा नेता ने कहा कि इस उलझन से बाहर निकलने के लिए वह भगवान राम का सहारा लेंगे जिससे सपा प्रत्याशी 'राम भुवाल' की जीत रिकार्ड मतों से होगी. इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने भी गठबंधन को भारी सफलता मिलने की बात कही.
जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है सपा-बसपा ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है क्योंकि उसकी लड़ाई गोरखपुर सीट पर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है. गठबंधन रवि किशन को न तो प्रत्याशी मानती है और न ही मुकाबले में. सपा के लोग जानते हैं कि अगर एक बार वह फिर इस सीट को जीतने में कामयाब हो गए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कद राजनीतिक रूप से काफी प्रभावित हो जाएगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर की सीट को जीतने का लक्ष्य और दारोमदार सीएम योगी के ऊपर छोड़ रखा है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी की जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.