ETV Bharat / state

स्वच्छता की मिसाल बने 'झाड़ू वाले बाबा', 10 साल से कर रहे मोहल्ले की सफाई - स्वच्छता की मिसाल

2009 से ही हाथों में झाड़ू थाम महेश शुक्ला गोरखपुर में स्वच्छता का संदेश देने का काम कर रहे हैं. महेश शुक्ला की इस सराहनीय पहल को देखकर लोग उन्हें झाड़ू वाले बाबा के नाम से पुकारने लगे.

10 साल से कर रहें मोहल्ले की सफाई.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 4:35 PM IST

गोरखपुर: जिले के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले महेश शुक्ला झाड़ू वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं. झाड़ू वाले बाबा गोरखपुर में 10 साल से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. दरअसल महेश सुबह 3 बजे से ही मुहल्ले के गली-कूचों में सफाई करने के लिए जुट जाते हैं. हालांकि अभियान के शुरुआती दौर में उन्हे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था लेकिन उन्होंने इससे लोहा लेते हुए इस अभियान को बरकरार रखा.

10 साल से कर रहे मोहल्ले की सफाई.

झाड़ू वाले बाबा उर्फ महेश मोहल्ले के पास कूड़े का ढेर देखा, जिसके बाद सुबह 4 बजे उठकर उन्होंने कूड़े का ढेर वहां से साफ कर दिया. लोगों ने महेश के इस उत्साह को देखकर दोबारा कूड़ा नहीं डाला. हालांकि ब्राह्मण कुल में होने के नाते शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

झाड़ू वाले बाबा सुबह बजे उठकर मुहल्ले के गली-कूचों की सफाई करते हैं. प्रतिदिन डेढ़ से 2 किलोमीटर झाड़ू लगाकर 2009 से ही स्वच्छता मिशन की अलख जगाए हुए हैं. दरअसल महेश शुक्ला पेशे से एक कम्प्यूटर व्यवसायी हैं.

गोरखपुर: जिले के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले महेश शुक्ला झाड़ू वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं. झाड़ू वाले बाबा गोरखपुर में 10 साल से स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. दरअसल महेश सुबह 3 बजे से ही मुहल्ले के गली-कूचों में सफाई करने के लिए जुट जाते हैं. हालांकि अभियान के शुरुआती दौर में उन्हे कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था लेकिन उन्होंने इससे लोहा लेते हुए इस अभियान को बरकरार रखा.

10 साल से कर रहे मोहल्ले की सफाई.

झाड़ू वाले बाबा उर्फ महेश मोहल्ले के पास कूड़े का ढेर देखा, जिसके बाद सुबह 4 बजे उठकर उन्होंने कूड़े का ढेर वहां से साफ कर दिया. लोगों ने महेश के इस उत्साह को देखकर दोबारा कूड़ा नहीं डाला. हालांकि ब्राह्मण कुल में होने के नाते शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- अयोध्याः सुरक्षा व्यवस्था पर केन्द्र की नजर, राज्य सरकार चौकस

झाड़ू वाले बाबा सुबह बजे उठकर मुहल्ले के गली-कूचों की सफाई करते हैं. प्रतिदिन डेढ़ से 2 किलोमीटर झाड़ू लगाकर 2009 से ही स्वच्छता मिशन की अलख जगाए हुए हैं. दरअसल महेश शुक्ला पेशे से एक कम्प्यूटर व्यवसायी हैं.

Intro:गोरखपुर के गोरखनाथ थाना स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले महेश शुक्ला 2009 से झाड़ू वाले बाबा के नाम से जानते हैं क्योंकि इन्होंने भारत स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं ये जूनून इन्होने ट्रैन में सफर करते सीखा जब ये हेल्थ इंस्पेक्टर का डिप्लोमा कोर्स करने ट्रैन से जा रहे थे इनका अभियान गोरखपुर लोगों के लिए सबब बना हुवा है Body:वीओ- आपको बता दें की ट्रैन में सफर करते वक़्त एक व्यक्ति महात्मा गाँधी की किताब पढ़ रहे थे पढ़ते पढ़ते उस व्यक्ति ने किताब सीट पर रख दी तो जिज्ञासा वश इन्होने किताब उठा ली और पढ़ने लगे किताब में महात्मा गाँधी ने स्वच्छता को लेकर अपने निजी अनुभव दर्ज किये थे महेश शुक्ल के जीवन में उन पन्नों ने उनकी दिशा बदल दी

वीओ -महेश जब वापस आ रहे थे तभी उनके मोहल्ले के पास एक बिजली के खम्भे के पास इन्होने कूड़े का ढेर देखा और 4 बजे उठाकर उन्होंने उस कूड़े का ढेर वहां से साफ कर दिया लोगों ने इनके उत्साह को देखकर दुबारा कूड़ा नहीं डाला हलाकि ब्राह्मण कुल में होने के नाते सुरुवात में दिक्कत हुई लेकिन जब लोग दुबारा कूड़ा नहीं डालते थे तब इनको बल मिलता था

वीओ -महेश शुक्ला का नाम झाड़ू वाले बाबा क्यों पड़ा जिससे यह पूरे गोरखपुर जिले में इनका नाम रोशन हो गया झाड़ू वाले बाबा उर्फ महेश सुबह 3:00 बजे उठकर मुहल्ले के गली कूचों को साफ़ करते हैं वो भी अकेले वह 3:00 बजे से लेकर झाड़ू लगाने का काम करते हैं और लगभग प्रतिदिन डेढ़ से 2 किलोमीटर है झाड़ू लगाकर 2009 से ही भारत स्वच्छता मिशन की अलख जगाए हुए हैंहलाकि लोग अब इनका नाम महेश शुक्ला को भूलकर झाड़ू वाले बाबा के नाम से ही पुकारते हैं Conclusion:वीओ -अगर हम इनके दिनचर्या की बात करें तो महेश शुक्ला उर्फ झाड़ू बाबा रात के 9:00 बजे सो जाते हैं और 3:00 बजे उठकर अपने इर्द-गिर्द और लगभग 2 किलोमीटर तक यह साफ सफाई करते हैं पैसे से महेश शुक्ला एक कंप्यूटर व्यवसाई है विगत दिनों उर्जा कर्मयोगी सम्मान मैं मुख्य अतिथि के रुप में महिमा चौधरी का आगमन हुआ था जिसमें महेश शुक्ला उर्फ झाडू बाबा को उर्जा कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित भी किया गया था और एक दिन अचानक नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के औचक निरीक्षण में जब इन्होंने महेश शुक्ला को झाड़ू लगाते देखा तो वह हतप्रभ हो गए और उन्होंने महेश शुक्ला से नसीहत लेने की बात कहीजब ......... में महेश शुक्ला से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे किसी प्रकार का कोई लालच नहीं है मैं अपने शहर गोरखपुर को सुंदर देखना चाहता हूं यही मेरी मंशा है

बाइट -महेश शुक्ला उर्फ़ झाड़ू वाले बाबा

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब.8874496145
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.