गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर नाथ संप्रदाय के प्रमुख मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ दीपक जलाकर एकता का संदेश दिया. इस दौरान मंदिर के विभिन्न स्थानों पर मोमबत्ती और दीये जलाकर नाथ संप्रदाय के साधु संतों का जयकारा भी लगाया गया.
हर कोने में जलाएं गए दीपक
दीपक जलाने का कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के प्रत्येक द्वार पर जैसे कि हिंदू सेवाश्रम, यात्री निवास, धर्मशाला, संस्कृत विद्यापीठ, दिग्विजय नाथ स्मृति भवन सहित पूरे मंदिर परिसर के कोने-कोने पर मोमबत्ती जलायी गयी.
500 लोगों ने जलाए दीये
कर्मचारी आवास में लगभग 500 लोगों ने दीपक जलाया. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के पोर्टिको के प्रथम तल पर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के जयकारे लगाए गए.