गोरखपुर: गोरखपुर में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चौरी चौरा थाना क्षेत्र में एक कलियुगी मां ने जिसको नौ माह तक अपने पेट में पाला उसको जन्म देने के बाद झाड़ी में फेंक कर फरार हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों जांच कर पहले आसपास के लोगों से पूछताछ की और फिर चाइल्ड लाइन के जिम्मेदार लोगों को उक्त घटना की सूचना दी. वहीं, चौरी चौरा के डुमरी में अपने जीवन यापन के लिए आरकेस्ट्रा और कपड़े का व्यापार करने वाले अखिलेश ब्रजवासी ने बच्चे को पालन की इच्छा जाहिर करते हुए उसे अपने साथ सहजानपुर लेकर चले आए.
बता दें कि अखिलेश अपने परिवार के साथ चौरी चौरा के डुमरी में रहते है. झाड़ियों के बीच उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो एक नवजात को उसकी कलियुगी मां ने फेंक दिया था. उन्होंने पहले इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दिया, जिसके बाद ये लोग नवजात को करमहा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां नवजात के नाभि को अलग किया गया.
इधर, अखिलेश ब्रजवासी व उनकी पत्नी नवजात को अपने पास रखने के लिए अपने घर लाए थे. इसी बीच किसी ने पुलिस को उक्त घटना की सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौरी चौरा थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह ने पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन के जिम्मेदार को इसकी जानकारी दे दी.
इसे भी पढ़ें - घर से लापता मासूम का मिला शव, जानें क्या है पूरा मामला..
वहीं, अखिलेश ब्रजवासी ने कहा कि वे नवजात को अपने लड़के की तरह पालन-पोषण करना चाहते हैं. बता दें कि अखिलेश ब्रजवासी का एक बेटा और दो बेटियां हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर चाइल्ड लाइन की जो कानूनी प्रकिया है. उसका पालन करना पड़ेगा. चौरी चौरा थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे और विधिक कार्रवाई में लग गए हैं. साथ ही उक्त वाक्या की सूचना चाइल्ड लाइन को दे दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप