गोरखपुर: एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस लाइन स्थित मंदिर और मेला स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पुलिस लाइन में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी को पता है कि कोरोना महामारी चल रही है. ऐसे में लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए घरों में जन्माष्टमी का त्योहार सभी लोग मनाएंगे.
उन्होंने कहा कि यहां के स्टाफ मंदिर की साफ-सफाई के बाद यहां धूमधाम से जन्माष्टमी मनाएंगे. एसएसपी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सावन का महीना हो या फिर शिवरात्रि किसी प्रकार का कांवड़ और जुलूस नहीं निकला. ये साल बहुत ही क्रिटिकल चल रहा है.
एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने सभी को बार-बार हाथ धुलने के साथ-साथ सैनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी पर्व को मनाएं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही सभी को त्योहार मनाना है.