ETV Bharat / state

सीएम योगी की जीत पर उद्योगपतियों ने खेली फूलों की होली, फिर यह कही बड़ी बात.. - Yogi Adityanath

गोरखपुर में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के बैनर तले योगी की जीत की खुशी में सभी उद्योगपतियों ने अबीर-गुलाल के साथ फूलों की होली खेली.

etv bharat
उद्योगपतियों ने खेली फूलों की होली
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 7:20 PM IST

गोरखपुर. योगी आदित्यनाथ की जीत के साथ उनके बढ़े कद से उद्योगपतियों में हर्ष का माहौल है. पिछले 5 सालों में गोरखपुर को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाने की सीएम योगी की कोशिश ने उद्योगपतियों में खासा उत्साह भरने का काम किया है.

यही वजह है कि योगी की इस बड़ी जीत पर जिले के उद्योगपतियों में खासी खुशी देखी गई. चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के बैनर तले होली से पहले ही योगी की जीत पर होली जैसा जश्न मनाया गया. सभी उद्योगपतियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही फूलों की होली खेली.

उद्योगपतियों ने खेली फूलों की होली

उद्योगपतियों के इस आयोजन में गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वह खुद भी एक उद्योगपति हैं. वहीं, हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश महामंत्री, व्यापारी गतिविधियों से जुड़े पीके मल भी समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में निर्माणाधीन मकान से ढाई टन अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद

उद्योगपतियों ने भरोसा जताया कि अगले 5 सालों में गोरखपुर का औद्योगिक क्षेत्र नोएडा की तर्ज पर विकसित हो जाएगा. वहीं, इस विकास से पूरे गोरखपुर को नई ऊंचाई और पहचान मिलेगी. ईटीवी भारत से अपनी खुशियों को शेयर करते हुए चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व और वर्तमान अध्यक्षों ने योगी की जीत को उद्योगों के विकास और सुरक्षा का माहौल देने वाला बताया. यही नहीं, उद्योगपतियों ने योगी को आने वाले समय में भारत का नेतृत्वकर्ता भी कहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर. योगी आदित्यनाथ की जीत के साथ उनके बढ़े कद से उद्योगपतियों में हर्ष का माहौल है. पिछले 5 सालों में गोरखपुर को विकास के क्षेत्र में आगे ले जाने की सीएम योगी की कोशिश ने उद्योगपतियों में खासा उत्साह भरने का काम किया है.

यही वजह है कि योगी की इस बड़ी जीत पर जिले के उद्योगपतियों में खासी खुशी देखी गई. चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के बैनर तले होली से पहले ही योगी की जीत पर होली जैसा जश्न मनाया गया. सभी उद्योगपतियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही फूलों की होली खेली.

उद्योगपतियों ने खेली फूलों की होली

उद्योगपतियों के इस आयोजन में गोरखपुर के महापौर सीताराम जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वह खुद भी एक उद्योगपति हैं. वहीं, हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश महामंत्री, व्यापारी गतिविधियों से जुड़े पीके मल भी समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में निर्माणाधीन मकान से ढाई टन अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद

उद्योगपतियों ने भरोसा जताया कि अगले 5 सालों में गोरखपुर का औद्योगिक क्षेत्र नोएडा की तर्ज पर विकसित हो जाएगा. वहीं, इस विकास से पूरे गोरखपुर को नई ऊंचाई और पहचान मिलेगी. ईटीवी भारत से अपनी खुशियों को शेयर करते हुए चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व और वर्तमान अध्यक्षों ने योगी की जीत को उद्योगों के विकास और सुरक्षा का माहौल देने वाला बताया. यही नहीं, उद्योगपतियों ने योगी को आने वाले समय में भारत का नेतृत्वकर्ता भी कहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 12, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.