ETV Bharat / state

पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर वांछित को छुड़ा ले गए दबंग - मारपीट को आरोपी को पुलिस से छुड़वाया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक वांछित को गिरफ्तार करके ले जा रही पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंग गिरफ्तार युवक को छुड़ा ले गए. बाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो दबंग फरार हो गए.

वांछित को छुड़ा ले गए दबंग
वांछित को छुड़ा ले गए दबंग
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 1:24 PM IST

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा इलाके में वांछित को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंग वांछित को छुड़ा ले गए. जब तक थाने से फोर्स पहुंची, तब तक हमलावर घर पर ताला बंद कर फरार हो गए. हल्का दरोगा की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने सात नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस को मारने की धमकी
हल्का दरोगा राकेश ने बताया कि एक मामले में वांछित सुजीत गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को पुलिस गुलरिया थाने के गांव सराय गुलरिया पहुंची थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ला रही थी तभी उसके गांव के राम नारायण गुप्ता, अमित गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शैलेश गुप्ता, राकेश गुप्ता और 20 अज्ञात लोग लाठी-डंडे व भाले से लैस हो कर आए. पुलिस पर हमला किया और ईंट-पत्थर फेंकने लगे. जान से मारने की धमकी देते हुए सुजीत गुप्ता को छुड़ा ले गए. पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों व सुजीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है.

पुरानी रंजिश में था आरोपी
11 नवंबर को जमीनी रंजिश के चलते गांव सराह गुलरिया के गांव के प्रधान खड्ग बहादुर यादव और गांव के ही राम नरायण गुप्ता के परिवार को बीच मारपीट व फायरिंग भी हुई थी. मामले में राम नरायण गुप्ता के पक्ष से आरोपी सुजीत गुप्ता को गिरफ्तार किया. आरोपी के पक्ष के लोग उसे छुड़ा ले गए.

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा इलाके में वांछित को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंग वांछित को छुड़ा ले गए. जब तक थाने से फोर्स पहुंची, तब तक हमलावर घर पर ताला बंद कर फरार हो गए. हल्का दरोगा की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने सात नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस को मारने की धमकी
हल्का दरोगा राकेश ने बताया कि एक मामले में वांछित सुजीत गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए रविवार को पुलिस गुलरिया थाने के गांव सराय गुलरिया पहुंची थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ला रही थी तभी उसके गांव के राम नारायण गुप्ता, अमित गुप्ता, सुधा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शैलेश गुप्ता, राकेश गुप्ता और 20 अज्ञात लोग लाठी-डंडे व भाले से लैस हो कर आए. पुलिस पर हमला किया और ईंट-पत्थर फेंकने लगे. जान से मारने की धमकी देते हुए सुजीत गुप्ता को छुड़ा ले गए. पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों व सुजीत गुप्ता के खिलाफ पुलिस पर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है.

पुरानी रंजिश में था आरोपी
11 नवंबर को जमीनी रंजिश के चलते गांव सराह गुलरिया के गांव के प्रधान खड्ग बहादुर यादव और गांव के ही राम नरायण गुप्ता के परिवार को बीच मारपीट व फायरिंग भी हुई थी. मामले में राम नरायण गुप्ता के पक्ष से आरोपी सुजीत गुप्ता को गिरफ्तार किया. आरोपी के पक्ष के लोग उसे छुड़ा ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.