गोरखपुरः वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने कैम्प कार्यालय और पुलिस लाइन में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस के जवानों को ब्रीफ किया. साथ ही जवानों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक, प्रतिसार निरीक्षक, PRO SSP अधिकारी मौजूद रहे.
पिछले दिनों दिल्ली में हुई घटना को लेकर गोरखपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता ने पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई भी घटना गोरखपुर में होती है तो आप पूरी तरह से अलर्ट रहिए और अपनी जगह से न हटे.
इसे भी पढ़ें-अनंत काल तक लागू नहीं किया जा सकता आरक्षण: डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में उपद्रवियों ने हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया. अगर इस तरह की घटना जिले में होती है तो हम उससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को ट्रेनिंग के दौरान बताया कि किस तरह से उपाधियों से निपटा जाए और अपनी किस तरह से सुरक्षा की जाए.
लखनऊः देश की राजधानी दिल्ली और यूपी के अलीगढ़ में जिस तरह से आगजनी हिंसा हुई है. इसको लेकर लखनऊ में पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट है. बड़ी संख्या में जुमे की नमाज के लिए नमाजी मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंच. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिले के संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. आला अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं.