ETV Bharat / state

संसद भवन में दिवंगत नेताओं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करेगी गोरखपुर की बेटी

देश के संसद भवन में 2 अक्टूबर को दिवंगत नेताओं का श्रद्धांजलि कार्यक्रम है. इसमें कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए गोरखपुर की बेटी को चुना गया है. आइये खबर में इनके बारे में जान लेते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:34 PM IST

गोरखपुर: दिल्ली में संसद भवन के केंद्रीय हॉल में 2 अक्टूबर को दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं का श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए गोरखपुर की दिव्यांशी श्रीवास्तव का चयन हुआ है. खेल मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में दिव्यांशी को वक्ता के रूप में चयन किया गया है. उत्तर प्रदेश से दिव्यांशी श्रीवास्तव को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. इससे पहले दिव्यांशी ने राष्ट्रीय युवा संसद में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी हैं.

दिव्यांशी श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे देश से एनवाईकेएस ( NYKS - Nehru Yuva Kendra Sangathan) के माध्यम से 35 युवाओं को आमंत्रित किया गया है. ये युवा संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनमें से 15 का चयन वक्ता के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए किया गया है. इनमें दिव्यांशी का भी चयन वक्ता के रूप में हुआ है.


कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिनिधि का चयन किया गया है. यह प्रतिनिधि संसद के केंद्रीय कक्ष में दिवंगत हुए राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएंगे. संसद के कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री संग्रहालय का अवलोकन कराया जाएगा. इसके साथ ही नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

एनवाईकेएस युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से फरवरी 2022 में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसके विभिन्न तीन चरणों में दिव्यांशी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. दिल्ली संसद में होने वाले कार्यक्रम का चयन राष्ट्रीय युवा संसद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. दिव्यांशी श्रीवास्तव ने इस वर्ष मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से सिविल से बीटेक किया है. योगी सरकार के उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के प्रोजेक्ट में Deloitte की टीम में वो कार्यरत हैं. इनके पिता ई. प्रवीर आर्य व्यवसाई और समाज सेवी हैं.

गोरखपुर: दिल्ली में संसद भवन के केंद्रीय हॉल में 2 अक्टूबर को दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं का श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए गोरखपुर की दिव्यांशी श्रीवास्तव का चयन हुआ है. खेल मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में दिव्यांशी को वक्ता के रूप में चयन किया गया है. उत्तर प्रदेश से दिव्यांशी श्रीवास्तव को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. इससे पहले दिव्यांशी ने राष्ट्रीय युवा संसद में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी हैं.

दिव्यांशी श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे देश से एनवाईकेएस ( NYKS - Nehru Yuva Kendra Sangathan) के माध्यम से 35 युवाओं को आमंत्रित किया गया है. ये युवा संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इनमें से 15 का चयन वक्ता के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए किया गया है. इनमें दिव्यांशी का भी चयन वक्ता के रूप में हुआ है.


कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिनिधि का चयन किया गया है. यह प्रतिनिधि संसद के केंद्रीय कक्ष में दिवंगत हुए राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि देने वाले कार्यक्रमों में भागीदारी निभाएंगे. संसद के कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री संग्रहालय का अवलोकन कराया जाएगा. इसके साथ ही नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

एनवाईकेएस युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से फरवरी 2022 में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसके विभिन्न तीन चरणों में दिव्यांशी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. दिल्ली संसद में होने वाले कार्यक्रम का चयन राष्ट्रीय युवा संसद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. दिव्यांशी श्रीवास्तव ने इस वर्ष मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से सिविल से बीटेक किया है. योगी सरकार के उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन इकॉनमी बनाने के प्रोजेक्ट में Deloitte की टीम में वो कार्यरत हैं. इनके पिता ई. प्रवीर आर्य व्यवसाई और समाज सेवी हैं.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया माफियाओं का सरदार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.