ETV Bharat / state

गोरखपुर: छठ पर्व पर बाजारों में विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड

देशभर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ पर्व में फलों की खरीददारी बढ़ जाती है. ऐसे में बेमौसम फल को थाईलैंड, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से मंगाया गया है.

विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 7:06 PM IST

गोरखपुर: छठ पर्व शुरू हो चुका है. तरह-तरह के फल बाजारों में उपलब्ध हैं. छठ पर्व को देखते हुए बेमौसमी फल थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जापान व आस्ट्रेलिया से मंगाए गए हैं. फलों के राजा आम की आवक चेन्नई से हुई है. गोरखपुर के बाजारों में ऐसे फल देखने को मिल रहे हैं, जो बिल्कुल नए हैं. ये फल छठ पूजा के समय ही आते हैं.

विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड.

गोरखपुर में विभिन्न बाजार धर्मशाला, असुरन, रुस्तमपुर, बेतियाहाता में फलों के बड़े दुकानदार छठ पर्व पर देसी फलों के साथ ही विदेशी फलों को भी बड़ी संख्या में मंगाते हैं, जिसमें जापान और थाईलैंड से अंगूर, माल्टा, ड्रैगन फल, अमरूद और इमली तो न्यूजीलैंड से प्लम और ऑस्ट्रेलिया से सेब व अंगूर मंगाए गए हैं.

ये भी पढें- गोरखपुर में बिखरी छठ की छटा: व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

थाईलैंड और जापान के अंगूर की कीमत लगभग 400 रुपये प्रति किलो है तो वहीं माल्टा 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. थाईलैंड का ड्रैगन फल व अमरूद 200 रूपये किलो है. वहीं थाईलैंड व बैंकॉक की इमली 120 रुपये प्रति पैकेट है. वहीं सेब 400 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है. मद्रास से आए एक आम की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति पीस है.

गोरखपुर: छठ पर्व शुरू हो चुका है. तरह-तरह के फल बाजारों में उपलब्ध हैं. छठ पर्व को देखते हुए बेमौसमी फल थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जापान व आस्ट्रेलिया से मंगाए गए हैं. फलों के राजा आम की आवक चेन्नई से हुई है. गोरखपुर के बाजारों में ऐसे फल देखने को मिल रहे हैं, जो बिल्कुल नए हैं. ये फल छठ पूजा के समय ही आते हैं.

विदेशी फलों की बढ़ी डिमांड.

गोरखपुर में विभिन्न बाजार धर्मशाला, असुरन, रुस्तमपुर, बेतियाहाता में फलों के बड़े दुकानदार छठ पर्व पर देसी फलों के साथ ही विदेशी फलों को भी बड़ी संख्या में मंगाते हैं, जिसमें जापान और थाईलैंड से अंगूर, माल्टा, ड्रैगन फल, अमरूद और इमली तो न्यूजीलैंड से प्लम और ऑस्ट्रेलिया से सेब व अंगूर मंगाए गए हैं.

ये भी पढें- गोरखपुर में बिखरी छठ की छटा: व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

थाईलैंड और जापान के अंगूर की कीमत लगभग 400 रुपये प्रति किलो है तो वहीं माल्टा 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. थाईलैंड का ड्रैगन फल व अमरूद 200 रूपये किलो है. वहीं थाईलैंड व बैंकॉक की इमली 120 रुपये प्रति पैकेट है. वहीं सेब 400 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है. मद्रास से आए एक आम की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति पीस है.

Intro:गोरखपुर। छठ पर्व शुरू हो चुका है, तरह तरह के फल बाजारों में उपलब्ध है। ऐसे भी फल बाजार में हैं, जिसका यह मौसम नहीं है। बेमौसम फल थाईलैंड, न्यूजीलैंड, जापान व आस्ट्रेलिया से मंगाए गए हैं। फलों के राजा आम की आवक चेन्नई से हुई है, महानगर के बाजारों में ऐसे ऐसे फल देखने को मिल रहे हैं जो बिल्कुल नए हैं और छठ पूजा के समय ही आते हैं। सभी मौसमी-बेमौसमी फल बाजार में उपलब्ध है।


Body:गोरखपुर में विभिन्न बाजार धर्मशाला, असुरन, रुस्तमपुर, बेतियाहाता में फलों के बड़े दुकानदार छठ पर्व पर देसी फलों के साथ ही विदेशी फलों को भी बड़ी संख्या में मंगाते हैं। जिसमें जापान और थाईलैंड से अंगूर, थाईलैंड से माल्टा, ड्रैगन फल, अमरूद, इमली न्यूजीलैंड से प्लम, ऑस्ट्रेलिया से सेव व अंगूर मंगाए गए हैं।

जिनकी कीमत भी अच्छी खासी है। थाईलैंड और जापान के अंगूर की कीमत लगभग 400 रुपये प्रति किलो है तो वहीं माल्टा 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है। थाईलैंड का ड्रैगन फल व अमरुद 200 रूपयर किलो है। वही थाईलैंड व बैंकॉक की इमली 120 रुपये प्रति पैकेट है। ऑस्ट्रेलिया का अमरूद 200 से 250 रुपए प्रति किलो है तो वहीं सेब 400 रुपये प्रति किलो बाजार में बिक रहा है। मद्रास से आए एक आम की कीमत 100 से डेढ़ 150 रुपये प्रति पीस है।

महंगे होने के बावजूद भी छठ पर्व का व्रत रखने वाली महिलाएं व पुरुष इसे बड़े ही चाव के साथ खरीद रहे हैं। ज्यादा नहीं तो कम से कम 1 से 2 पीस तो जरूर ही ले रहे हैं।

बाइट - अवधेश फल वाले
बाइट - सुरेश गुप्ता



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.