गोरखपुरः महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं के बाद हर कोई अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. महिला सुरक्षा के मद्देनजर ताइक्वांडो प्रशिक्षक लालदेव पिछले 14 वर्षों से लड़कियों को निशुल्क ताइक्वांडो सिखा रहे हैं. आत्मरक्षा के गुर सीख रही ये मर्दानी दरिंदों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.
14 सालों से दे रहे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण
गोरखपुर निवासी ताइक्वांडो प्रशिक्षक लालदेव यादव पिछले 14 वर्षों से जिले के पंत पार्क में लड़कियों को ताइक्वांडो सिखा रहे हैं. ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने लड़कियों को स्वावलंबी बनाने का जिम्मा उठाया है. इनकी पाठशाला में कोई भी लड़की आकर निशुल्क ताइक्वांडो की शिक्षा ग्रहण कर सकती है. पिछले कई सालों से ताइक्वांडो सीख रही यह लड़कियां बिजली सी तेज हैं.
लड़कियों को स्वंय करनी चाहिए रक्षा
बेटी को ताइक्वांडो सिखाने पंत पार्क आईं अस्मिता तर्व्दार का कहना है कि गार्जियन हमेशा लड़कियों के साथ नहीं रह सकते. लड़कियों को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए. जिसके लिए वह अपनी बेटी को लालदेव यादव के ताइक्वांडो क्लास में प्रशिक्षित कर रही हैं.
ताइक्वांडो से लड़कियों को बनाना है स्वावलंबी
ताइक्वांडो प्रशिक्षक लालदेव का कहना है कि ताइक्वांडो से लड़कियों को स्वावलंबी बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि निशुल्क शिविर के बावजूद भी बहुत कम लड़कियां ही सीखने के लिए आती हैं. लड़कियों को चुस्ती और फुर्ती के लिए आगे आना चाहिए. शिविर में अलग-अलग उम्र की 22 से 25 लड़कियां ताइक्वांडो सीखने आती हैं.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला सुरक्षा को लेकर एसपी ने बनाया 'महिला स्कूटी स्क्वाड'