गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने शहर के 27 निजी अस्पतालों को कोविड-19 टेस्ट के लिए सूचीबद्ध किया है. इन अस्पतालों में कोविड-19 का टेस्ट मुफ्त किया जाएगा. इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को सीएमओ कार्यालय ने लिखित रूप से जारी कर दिया है.
7 अगस्त से इन निजी अस्पतालों के लैब टेक्नीशियन को स्वास्थ्य महकमा सीएमओ कार्यालय के प्रशिक्षण हॉल में ट्रेनिंग देने के लिए भी बुला लिया है, ताकि इस महामारी को रोका जा सके. सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने ऐसे सभी अस्पतालों को शासन की इस प्रक्रिया से अवगत कराते हुए महामारी में सहयोग करने का सुझाव दिया है.
लक्षण वाले मरीजों का होगा टेस्ट
सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों को सीएमओ कार्यालय ने साफ-साफ कहा है कि उन्हें एंटीजन टेस्ट किट स्वास्थ्य महकमा उपलब्ध कराएगा. निजी अस्पतालों को अपने लैब टेक्नीशियन के माध्यम से उन मरीजों का ही जांच करना है, जिनके अंदर कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. किसी भी जांच रिपोर्ट को मरीज को देने से पहले उसे कोविड-19 वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. उसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को भी उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद ही मरीज को उसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां के सीएमओ भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा दो एडिशनल सीएमओ और एक सर्जन डॉक्टर का पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित है. मेडिकल कॉलेज के डॉ. समेत 20 पैरामेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हुए थे, लेकिन अब वह संक्रमण से बाहर आ चुके हैं. इसके अलावा जिले में कोरोना से अब तक कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों का आंकड़ा 2983 हो गया है. साथ ही 557 लोग होम आइसोलेशन से भी मुक्त किए जा चुके हैं.