गोरखपुर: जिले में छह लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसमें से चार लोग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दो लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें घर वापस भेज दिया गया है. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 8 हो गई है. वहीं गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर मंडल के कुल 13 मरीजों का इलाज चल रहा है.
गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने बताया कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के छह लोगों के सैंपल लिए गए थे. इसमें से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक गोरखपुर मंडल के सभी जिलों के कुल 15 मरीज थे, जिसमें छह मरीज इलाज के बाद निगेटिव हो गए और उन्हें छुट्टी दी गई. जिले में नौ मरीज बचे थे और शुक्रवार को चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिनको मिलाकर 13 संक्रमित मरीज हो गए हैं.
इसके पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से एंबुलेंस से आए एक अधेड़ और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, मुंबई से आए चार लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी मरीज लेकर एंबुलेंस से गोरखपुर पहुंचे थे. वहीं पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के साथ आए युवक की झांसी में कोरोना से मौत होने के बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आ गया था. ये चारों बेलघाट के शाहपुर, हरपुर के बाथ बुजुर्ग, बांसगांव के जिगिना और झंगहा के इटउवा के रहने वाले हैं. कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.