गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे में कोहरे की वजह से अलग-अगल तीन हादसों में पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल घायल लोगों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां उन्हें दवा और समुचित उपचार दिया जा रहा है.
कोहरे में गाड़ियों की रफ्तार धीमी होने से टला बड़ा हादसा
शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे 20 मिनट के अंतराल में कुल तीन हादसे हुए. सबसे पहले दो ट्रक आपस में भिड़ गए. उसके पीछे 50 मीटर पर आ रही बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से ही आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मारी तो ट्रैक्टर आगे के ट्रक में जाकर भिड़ गया. यह सभी हादसे 20 मिनट के भीतर हुए, जिसमें बस ड्राइवर नंदलाल गिरी(45) निवासी कसया कुशीनगर, मंजू देवी(45) पत्नी रामकेवल निवासी शाहजहांपुर, पूनम भारती, राम केवल चौधरी, निरंजन और सुनील यादव घायल हो गए. सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
फिलहाल सभी घायलों की हालत ठीक बतायी जा रही है, लेकिन कोहरे की वजह से फोरलेन पर चलना खतरे को ही दावत देना है. पिछले कई दिनों से कोहरा सड़कों पर जबरदस्त छाया हुआ है. इसके अगले तीन-चार दिनों तक बने रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है. इस दौरान कड़ाके की ठंड और बारिश की भी बात मौसम विभाग कर रहा है.