गोरखपुर: भोजपुरी समेत देश की पांच भाषाओं में बन रही फिल्म 'गोरखपुर के महादेव'. की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर में चल रही है. राप्ती नदी के तट पर इसका भव्य सेट बनाया गया है. इसमें भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वह इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. लेकिन इसकी कहानी बताने के दौरान वह पूरी तरह से महादेव के भक्त के रूप में नजर आए. वही चोला, वही रंग ढंग, जो फिल्म में उन्हें एक खुफिया पुलिस अधिकारी का रोल निभाते हुए दिखाई देगा.
रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी की अब तक की यह सबसे महंगी फिल्म बनाई जा रही है. जिस पर करीब ₹15 करोड़ खर्च होंगे. यह तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी दर्शकों को देखने के लिए उपलब्ध होगी. जून से जुलाई तक इसके रिलीज हो जाने की संभावना है. रवि किशन ने मीडिया से कहा कि वह गोरखपुर का सांसद बनने के साथ, इस क्षेत्र को फिल्मों की शूटिंग के लायक बनाने, यहां के स्थानीय कलाकारों को कला के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की बात पूरी मजबूती के साथ करते हैं. इसके लिए उनके प्रयास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भोजपुरी फिल्म स्टूडियो बनाने की सहमति दी है, जो भविष्य में रोजगार का बड़ा अवसर उपलब्ध कराएगा.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश में निवेश और रोजगार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और योगी काम कर रहे हैं, उसी तर्ज पर वह भोजपुरी फिल्मों के साथ अन्य फिल्मों के निर्माण से गोरखपुर को जोड़ रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि राप्ती नदी के तट के दोनों किनारे समेत यहां कई लोकेशन शूटिंग के लिए बेहतरीन बन पड़े हैं. जहां पर अब तक कई दर्जन फिल्म से लेकर वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुंबई या दूसरी भाषा से जुड़े जो भी कलाकार, निर्माता यहां पहुंच रहे हैं उन्हें गोरखपुर लोकेशन बहुत ही अच्छा लग रही है.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर के महादेव फिल्म में महादेव के जिस शिवलिंग की चर्चा होगी, वह बड़े ही अद्भुत प्रकार का होगा, जिसका स्वरूप राप्ती नदी के तट पर शूटिंग के दौरान देखा जा सकता है. जिसको वह फिल्म में आतंकियों से बचाते हुए नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्देशक केरला के राजेश मोहनन हैं और निर्माता रितेश शाह, सलिल संकरन हैं. फिल्म की कहानी सत्यनारायण ने लिखी है. फिल्म में संगीत अगम अग्रवाल ने दिया है. उन्होंने कहा कि पंद्रह सौ साल पुराने शिवलिंग की कहानी से जुड़ी महादेव के गोरखपुर नाम की यह फिल्म, उम्मीद है थिएटर में दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी.