गोरखपुर: कोविड महामारी के दौर में घाटे में चल रहे गोरखपुर में विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर उपभोक्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सरकार के आदेश पर शुक्रवार को एसडीओ और जेई के नेतृत्व में विद्युत विभाग के दर्जनों कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जो मीटर के साथ छेड़छाड़ या चोरी से लाइट जलाते थे. साथ ही उन उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन को काटा गया, जिनका बिजली बिल बकाया 10 हजार से ज्यादा था.
बिजली विभाग को घाटे से उबारने के लिए विद्युत विभाग लगातार अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट रहा है, जिनके बिजली बिल का बकाया 10 हजार से अधिक है. साथ ही उन लोगों के भी कनेक्शन को काटा जा रहा है, जो मीटर के साथ छेड़छाड़ या चोरी से लाइट को जला रहे थे. जनपद गोरखपुर में विद्युत विभाग लोगों से यह अपील कर रहा है कि जो गरीब तबके के बकायेदार हैं, वह तीन किस्तों में अपने बिजली के बिल का बकाया जमा कर सकते हैं.
साथ ही जो लोग चोरी से लाइट को जला रहे हैं वह खुलकर सामने आए. ऐसे उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगा. उनसे शुल्क लेकर उनका नया कनेक्शन कर दिया जाएगा. लेकिन अपील के बावजूद लोग मामने को तैयार नहीं हो रहे. ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ रही है.
गोरखपुर मीटर सेक्शन विजय कुमार त्रिपाठी ने उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने के बाद उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे कोई भी चोरी से लाइट जलाते हुए पाया गया, तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. साथ ही उनसे हर्जाना भी वसूला जाएगा.