गोरखपुर: जुमे की नमाज कि बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में हुए बवाल के मद्देनजर जिले की पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. शनिवार को एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने ड्रोन की मदद से 54 घरों की छतों पर ईंट पत्थर खोज निकाले. अब इन घरों के स्वामियों को पुलिस ने नोटिस भेजकर वजह पूछी है.
बता दें कि जिले में जमकर बवाल हुआ था. नखास चौराहा, घंटाघर बक्शीपुर रोड पर जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने पिछली घटना को संज्ञान में लेते हुए जिले में निगरानी तेज कर दी है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामिया स्कूल ऑफ कॉमर्स के प्रांगण से एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में ड्रोन उड़ाकर आसपास के घरों की छतों का जायजा लिया गया. इस दौरान 54 घरों की छतों पर ईंट-पत्थर नजर आए.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने क्षेत्र अधिकारी कोतवाली को इस संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इन 54 मकानों के मालिकों से कारण बताओ नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया है. पूछा गया है कि बताइए किस वजह से पत्थर छत पर जुटाए गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप