गोरखपुर: कोरोना के कहर से देश में तमाम तरह का भले ही उथल-पुथल मचा हो, लेकिन गोरखपुर इस दौरान उड्डयन के क्षेत्र में मंगलवार को एक और मुकाम तय कर लिया. महायोगी गुरु गोरखनाथ सिविल एयरपोर्ट से गुजरात के अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा का आगाज हो गया है. अब यहां से 8 शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध हो गई है. इन शहरों के लिए अभी फ्लाइट की संख्या 13 है, जो 1 मई से बढ़कर 14 हो जाएगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार, नेपाल के सीमाई इलाकों में रहने वाले लोग अब चंद घंटों में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, प्रयागराज, लखनऊ और अहमदाबाद की यात्रा करने लगेंगे.
अहमदाबाद के लिए सुबह 11 बजे की उड़ान, किराया 5 हजार
गोरखपुर से अहमदाबाद की उड़ान सेवा विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने शुरू की है. इस सेवा के तहत पहली उड़ान मंगलवार को अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए हुई. यह विमान सुबह 7:40 पर अहमदाबाद से उड़कर 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचा. यही विमान यहां से यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ. गोरखपुर से इसकी रवानगी का समय प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे होगा. पहले दिन की उड़ान में आने-जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या 116 रही. इसका किराया करीब 5 हजार है. इस उड़ान सेवा के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की गुजरात पहुंचने की राह काफी आसान हो गई है. इसके पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ, संगम नगरी प्रयागराज के अलावा बड़े शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए उड़ान गोरखपुर से है. गोरखपुर से हवाई यात्रा का श्रेय देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है. पिछले दिनों 28 मार्च को उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में गोरखपुर से लखनऊ के बीच सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया था. इसी दिन अहमदाबाद की उड़ान का भी शेड्यूल तय हो चुका था.
1 मई से बेंगलुरू के दो फ्लाइट की उड़ान होने की उम्मीद
गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर वाजपेई के मुताबिक गोरखपुर से अब तक आठ प्रमुख शहरों के लिए 13 फ्लाइट की सुविधा हो गई है. दिल्ली के लिए चार, मुंबई के लिए तीन फ्लाइट है. जबकि हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता, प्रयागराज, बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए एक-एक फ्लाइट है. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि 1 मई से बेंगलुरु के लिए एक और उड़ान सेवा मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ट्रक ने मारी ऑटो में जोरदार टक्कर, युवती की मौत