गोरखपुर: पूरे देश में कोरोना का खौफ साफ देखा जा सकता है. यही वजह है कि संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर और मास्क लगाकर चलने की अपील की जा रही है.
अपनी सुरक्षा के लिए लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में फैशन डिजाइनर भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने लोगों के लिए आकर्षक मास्क बनाने शुरू कर दिए है. फैशन डिजाइनर ग्राहकों को लुभाने के लिए कपड़ों के रंग से मैच करते हुए मास्क भी बना रहे हैं.
जनपद के कपड़ा कारोबारी गणेश गुप्ता और अवध बिहारी कसौधन ने बताया कि उनके पास डिजानर कपड़े से मैच करते हुए मास्क बिक्री के लिए आएं हैं. ये बेहद ही आकर्षक हैं. उन्होंने बताया कि यह सैंपल देश के कई राज्यों में कंपनियां भेज रही हैं.
कपड़ा कारोबारियों ने बताया कि ये मास्क कितने सुरक्षित होंगे, वह तो मार्केट में आने के बाद ही पता चलेगा. फैशन से ताल्लुक रखने वाले लोगों से बाजार को उम्मीद है कि वह जरूर ऐसे डिजाइनर कपड़े और मास्क को खरीदना पसंद करेंगे.