गोरखपुर: चौरी-चौरा विधानसभा 326 के पूर्व सपा प्रत्याशी मनुरोजन यादव अपनी संगठन की एक महिला पदाधिकारी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करके मुश्किल में पड़ गए हैं. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र जारी कर उनसे इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा को ज्ञापन देकर सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
गौरतलब है कि रविवार को सपा नेता के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट से सपा महिला पदाधिकारी पर अभद्र कमेंट वाली पोस्ट के बाद गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक उनका विरोध होने लगा. आनन-फानन में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सपा नेता मनुरोजन यादव से स्पष्टीकरण मांगा है. सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पाण्डेय ने सपा नेता के खिलाफ सीओ रचना मिश्रा को लिखित तहरीर देकर उनपर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कल्याण पाण्डेय ने बताया कि मनुरोजन यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने अपने ही संगठन की महिला पदाधिकारी पर जो अभद्र टिप्पणी की है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. अगर सपा नेता पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.