ETV Bharat / state

गोरखपुर में दिन दहाड़े हत्या, संपत्ति विवाद में छोटे भाई को मौत के घाट उतारा - गला काटकर हत्या

गोरखपुर जनपद में दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी.

ETV BHARAT
गोरखपुर में संपत्ति विवाद में छोटे भाई को काट डाला
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 12:12 PM IST

गोरखपुर: जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां रविवार को जमीनी विवाद में छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हत्या की वजह परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना पिपराइच इलाके के पिपरा मोगलान गांव की है. यहां गांव के श्रीकांत शर्मा के तीन बेटे हैं. इनमें व्यास मुनी सबसे बड़ा बेटा है, जबकि मृतक श्याम सुंदर दूसरे नंबर का है. इसके अलावा एक अन्य छोटा बेटा भी है. उनका बड़ा बेटा व्यास मुनी शुरू से पिता से अलग रहता था. वो प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर घर में हमेशा विवाद करता रहता था. व्यास पूरी प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम कराने के लिए पिता पर दबाव डाल रहा था. इसे लेकर परिवार में कई बार पिता और भाइयों से मारपीट भी हो चुकी है. मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया.

श्रीकांत के मुताबिक शनिवार की रात से ही व्यास शर्मा इसी बात को लेकर परिवार में विवाद शुरू कर दिया. रविवार को मामला बढ़ा, तो पिता इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. इस दौरान उसने घर में मौजूद अपने छोटे भाई श्याम सुंदर से विवाद शुरू कर दिया. विरोध करने पर व्यास मुनि ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई श्याम सुंदर (32) की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेः आगरा के पब ज़ी बार में बाउंसरों ने फौजी को धुना, मरा जानकर फरार हुआ पूरा स्टाफ

पिपराइच थाना अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पिता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां रविवार को जमीनी विवाद में छोटे भाई की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हत्या की वजह परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना पिपराइच इलाके के पिपरा मोगलान गांव की है. यहां गांव के श्रीकांत शर्मा के तीन बेटे हैं. इनमें व्यास मुनी सबसे बड़ा बेटा है, जबकि मृतक श्याम सुंदर दूसरे नंबर का है. इसके अलावा एक अन्य छोटा बेटा भी है. उनका बड़ा बेटा व्यास मुनी शुरू से पिता से अलग रहता था. वो प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर घर में हमेशा विवाद करता रहता था. व्यास पूरी प्रॉपर्टी अपनी पत्नी के नाम कराने के लिए पिता पर दबाव डाल रहा था. इसे लेकर परिवार में कई बार पिता और भाइयों से मारपीट भी हो चुकी है. मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन पुलिस ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया.

श्रीकांत के मुताबिक शनिवार की रात से ही व्यास शर्मा इसी बात को लेकर परिवार में विवाद शुरू कर दिया. रविवार को मामला बढ़ा, तो पिता इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. इस दौरान उसने घर में मौजूद अपने छोटे भाई श्याम सुंदर से विवाद शुरू कर दिया. विरोध करने पर व्यास मुनि ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई श्याम सुंदर (32) की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेः आगरा के पब ज़ी बार में बाउंसरों ने फौजी को धुना, मरा जानकर फरार हुआ पूरा स्टाफ

पिपराइच थाना अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पिता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.