पिपराइच (गोरखपुर): गुलरिहा इलाके में हर्ष फायरिंग में घायल बच्चे ऋषभ की हालत नाजुक बनी है. सोमवार को शादी समारोह के बाद हुई पार्टी के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में ऋषभ के जबड़े में गोली लगी थी. बच्चे के बड़े पापा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जान से मारने की नियत से ऋषभ पर फायरिंग की गई है, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर असलहा भी बरामद कर लिया.
पार्टी में हुई थी हर्ष फायरिंग
कप्तानगंज थाना के मछागर हरपुर निवासी मोहन लाल केवट पेशे से एडवोकेट है. वह मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद में प्रैक्टिस करते हैं. उनके साले पिन्टू निषाद का विवाह बीती 25 नवंबर को हुआ था. मोहन लाल केवट की पत्नी मीरा बच्चों के साथ भाई की शादी में शामिल हुई थी. मंगलवार रात को बर्तन छुआई की रस्म अदायगी के अवसर पर छोटी सी पार्टी हुई थी. पार्टी में पिन्टू का दोस्त राजन भी शामिल था.
मोहनलाल के बड़े भाई रामसूरत का आरोप है कि भोजन करने गए राजन ने अवैध पिस्तौल से जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान लाल केवट के बेटे ऋषभ को गोली लग गई. गोली बेटे के जबड़े को पार करते हुए ब्रेन में जा कर फंस गई. घायल अवस्था में परिजन उसको मेडिकल कॉलेज ले गए. वहां के डॉक्टरों उसे लखनऊ रेफर कर दिया . वहां मंगलवार की रात आपरेशन से गोली निकाली गई.
इंस्पेक्टर रवि राय का कहना है कि रामसूरत केवट की तहरीर पर आरोपी राजन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फायरिंग अवैध असलहे से किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर असलहा भी बरामद कर लिया.