गोरखपुर: सीएम सिटी में आंखों के सर्जन के किडनैप की साजिश उनकी सूझबूझ से नाकाम हो गई. दरअसल होली के मौके पर कुर्ता पायजामा पहनकर नर्सिंग होम के बाहर खड़े शहर के मशहूर नेत्र सर्जन डॉ. आशुतोष शुक्ला को चार लग्जरी कार से आए बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण की नाकाम कोशिश की. इस दौरान एक बदमाश उनकी गर्दन पकड़कर कार तक ले गया. उसी दौरान उसने पूछा कि डॉक्टर तुम ही हो. उन्होंने ये कहकर बदमाश को भ्रम में डाल दिया कि वे मरीज हैं और वहां पर इलाज कराने आए हैं. उसके बाद बदमाश उन्हें छोड़कर वहां से फरार हो गए. घटना अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें: चौरी चौरा में रजनीतिक क्षेत्र के साथ ही प्रसाशनिक पदों पर भी महिलाओं का कब्जा
वहीं अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की यह हरकत कैद हो गई. डॉक्टर आशुतोष शुक्ला ने घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ कैंट पुलिस को दी. साथ ही डॉक्टर ने बुधवार को कैंट थाने पहुंच कर घटना की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे. बता दें कि सीसीटीवी में कैद लग्जरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के बेटे के नाम पंजीकृत है. पहले भी उस पर एक मामले में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज है. इस बीच गार्ड ने भी एक युवक को पहचान लिया है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.
एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि डाक्टर के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. अपहरण के प्रयास करने वाले एक युवक की पहचान हो गई है. वो नर्सिंग होम के गार्ड का रिश्तेदार है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.