ETV Bharat / state

अपराधियों ने घर में घुसकर व्यापारी को मारी गोली, सीएम ने लगाई अधिकारियों की क्लास - गोरखपुर पुलिस

गोरखपुर में बदमाशों ने एक व्यापारी को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. इससे व्यापारी की मौत हो गई. व्यापारी की हत्या किसने और क्यों की, इसकी जांच में जुटी पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे का भी सहारा ले रही है. उधर, शनिवार को कोविड की समीक्षा बैठक में पहुंचे सीएम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा दी. पूछा कि अब तक कोई पकड़ा गया कि नहीं.

व्यापारी की हुई हत्या
व्यापारी की हुई हत्या
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 6:33 PM IST

गोरखपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के खरैया पोखरा में शुक्रवार रात बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यापारी को गोली मार दी. परिवार के लोग घायल हालत में व्यापारी को मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घर वालों ने किसी के साथ रंजिश से इनकार किया है. व्यापारी की हत्या किसने और क्यों की, यह जानने के लिए पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है. उधर, कोविड की समीक्षा बैठक में पहुंचे सीएम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा दी. पूछा कि अब तक कोई पकड़ा गया कि नहीं.

यह भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने दो को मारी गोली, डबल मर्डर से मची सनसनी

मौके से फरार हुए बदमाश

बस्ती जिले के पैकवलिया पिपरासाजी निवासी कृष्ण स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं. वह खरैया पोखरा में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं. उनकी तीन संतानों में सबसे छोटे 30 वर्षीय वेद प्रकाश मोबाइल पार्ट के थोक व्यापारी थे. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे भोजन करने के बाद वेद प्रकाश और उनकी पत्नी रेखा दूसरी मंजिल स्थित अपने कमरे में सोने चले गए. आधे घंटे बाद उनके गेट पर किसी ने पथराव किया. आवाज सुनकर वेद प्रकाश कमरे से बाहर निकले तो गेट के पास घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सिर, आंख और कान के पास गोली लगने से वेद प्रकाश जमीन पर गिर गए. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

परिजनों से ली घटना की जानकारी

वारदात की सूचना पुलिस को देने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी दिनेश कुमार, एसपी सिटी सोनम कुमार स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घरवालों से घटना की जानकारी ली.

गोरखपुर: शाहपुर थाना क्षेत्र के खरैया पोखरा में शुक्रवार रात बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यापारी को गोली मार दी. परिवार के लोग घायल हालत में व्यापारी को मेडिकल कॉलेज लेकर गए जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घर वालों ने किसी के साथ रंजिश से इनकार किया है. व्यापारी की हत्या किसने और क्यों की, यह जानने के लिए पुलिस सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है. उधर, कोविड की समीक्षा बैठक में पहुंचे सीएम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा दी. पूछा कि अब तक कोई पकड़ा गया कि नहीं.

यह भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने दो को मारी गोली, डबल मर्डर से मची सनसनी

मौके से फरार हुए बदमाश

बस्ती जिले के पैकवलिया पिपरासाजी निवासी कृष्ण स्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं. वह खरैया पोखरा में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं. उनकी तीन संतानों में सबसे छोटे 30 वर्षीय वेद प्रकाश मोबाइल पार्ट के थोक व्यापारी थे. परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात 10 बजे भोजन करने के बाद वेद प्रकाश और उनकी पत्नी रेखा दूसरी मंजिल स्थित अपने कमरे में सोने चले गए. आधे घंटे बाद उनके गेट पर किसी ने पथराव किया. आवाज सुनकर वेद प्रकाश कमरे से बाहर निकले तो गेट के पास घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. सिर, आंख और कान के पास गोली लगने से वेद प्रकाश जमीन पर गिर गए. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

परिजनों से ली घटना की जानकारी

वारदात की सूचना पुलिस को देने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी दिनेश कुमार, एसपी सिटी सोनम कुमार स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घरवालों से घटना की जानकारी ली.

Last Updated : Apr 10, 2021, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.