गोरखपुर: जिले में सोमवार को कान्हा उपवन और पशु आश्रय स्थल में जाकर जिला स्तरीय अधिकारियों ने गो-संवर्धन और गायों को सम्मान देने के लिहाज से पूजा करने की प्रक्रिया को पूर्ण किया. सरकार आदेश था कि गोवर्धन पूजा के दिन पूरे प्रदेश में निराश्रित गोवंशीय पशुओं की पूजा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की जाएगी.
निराश्रित गोवंश की हुई पूजा
सोमवार को गोवर्धन पूजा के दिन पूरे प्रदेश में निराश्रित गोवंशीय पशुओं की पूजा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई. जिले में इसका प्रस्ताव कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने शासन को भेजा था, सरकार ने मान्यता देते हुए इसे हरजेले में गोेवर्धन पूजा के दिन मनाए जाने का आदेश दिया. गोरखपुर में कमिश्नर जयंत नार्लीकर की मौजूदगी में गोवर्धन पर्व पर कान्हा उपवन में गायों की पूजा की गई.
इस दौरान जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी, नगर आयुक्त, महापौर समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. पूरे विधि विधान के साथ एक ब्राह्मण ने इस पूजा को संपन्न कराया. कमिश्नर के अलावा डीएम और मेयर ने भी गायों को तिलक लगाया, माला पहनाया और गुड़-चना खिलाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया.
इसे भी पढ़ें:- दिवाली स्पेशल: टेराकोटा की बेजान मूर्तियों से आयी जान, हुनमंदों को मिल गया रोजगार