गोरखपुर: नेताजी डॉक्टर सुभाष चंद्र बोस 123 वीं जयंती पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैडलेगंज स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस पार्टी से सदर सांसद का चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वहीं कांग्रेस कार्यालय में जयंती को दिन भी CAA और NRC के मुद्दे पर बात हुई.
नेताजी डॉ. सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती
डॉक्टर प्रेम नारायण भट्ट प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता जी की जयंती गुरुवार को हम लोग मना रहे हैं. इसके साथ ही हम लोगों ने नेताजी की जिंदाबाद के नारे भी लगाए क्योंकि नेता जी के मृत्यु का कोई प्रमाण नहीं मिला है.
इस दौरान अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव, प्रवक्ता जयंत पाठक, गुड्डू तिवारी, पार्षद संजीव सिंह सोनू, सबीहा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भी छाया रहा CAA और NRC का मुद्दा
कांग्रेस कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नेताजी डॉ. सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर कई वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर तीखे तेवर दिखाए.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मेले में सांसद रवि किशन ने भोजपुरी में गाया गाना, सेल्फी लेने वालों की लगी होड़
नेताजी के क्रांतिकारी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी वैसे ही संघर्ष के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा. नागरिकता संशोधन कानून और और और एनआरसी के बहाने फासिस्ट वादी ताकते मजबूत हो रही है. इनके साथ लड़ाई लंबी लड़नी होगी और कांग्रेसी इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सकती है.
जिस तरह का माहौल इन दिनों देश में है ऐसे में नेताजी और उनके विचारों की प्रासंगिकता बढ़ गई है. भारतीय जनता पार्टी के लोग जिस विचारधारा को लेकर आज सत्ता पर काबिज हुए हैं. वह विचारधारा देश की आजादी के संघर्ष से हमेशा दूर रही है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी देश के संविधान को बचाने के लिए सबसे ज्यादा है.
- सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, प्रशासन प्रभारी कांगेस