ETV Bharat / state

गोरखपुर: मीटर रीडरों की मनमानी के खिलाफ बिजली विभाग का व्यापक कॉम्बिंग अभियान - गोरखपुर में मीटर रीडरों की मनमानी

मीटर रीडरों की मनमानी और ब्लैकमेल करने को लेकर प्रशासन ने व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान में मीटर रीडरों की मनमानी और उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी का निवारण किया जाएगा.

बिजली विभाग का व्यापक कांबिंग अभियान
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 9:38 AM IST

गोरखपुर: शहर के गोलघर क्षेत्र में बिजली विभाग 19 और 20 जून व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मीटर रीडरों की मनमानी और उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी का निवारण किया जाएगा. बिजली विभाग इस अभियान को अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहा है.

बिजली विभाग का व्यापक कांबिंग अभियान

बिजली विभाग का व्यापक कॉम्बिंग अभियान-

  • मीटर रीडरों की मनमानी और ब्लैकमेल करने की आदत की वजह से बिलिंग का कार्य तीन-तीन महीने लटक जाता था.
  • कई जगहों से बिलिंग सुधार और गड़बड़ियों की भी शिकायत मिल रही थी.
  • लिहाजा विभाग को ऐसे विशेष अभियान को चलाने की जरूरत पड़ी है.
  • अभियान से उपभोक्ताओं का ही लाभ होगा क्योंकि, जिनका बिल सही नहीं होगा वह मौके पर सही किया जाएगा.
  • जो गलत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी.
  • इसके साथ ही कम लोड वाले मीटरों को अधिक लोड देने की व्यवस्था भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी.
  • इस अभियान में विभाग की 14 टीमें लगाई गई हैं.
  • बुधवार की सुबह यह अभियान गणेश चौराहे से होते हुए कई इलाकों से होकर गुजरेगा.

लाइन लॉस और विद्युत चोरी की समस्या से जूझ रहा विभाग पहले बड़े बकायेदारों और अधिक लोड वाले कंज्यूमर की शिकायत दूर करने के उद्देश्य से यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. 2 दिन के इस अभियान में विभाग अपने मनोनुकूल सफलता प्राप्त करता है, तो इस तरह के अभियान को वह कई चरणों में चला कर उपभोक्ताओं को जहां सहूलियत प्रदान करेगा. वहीं अपने बकाए की वसूली भी करेगा और बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

गोरखपुर: शहर के गोलघर क्षेत्र में बिजली विभाग 19 और 20 जून व्यापक कॉम्बिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में मीटर रीडरों की मनमानी और उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी का निवारण किया जाएगा. बिजली विभाग इस अभियान को अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहा है.

बिजली विभाग का व्यापक कांबिंग अभियान

बिजली विभाग का व्यापक कॉम्बिंग अभियान-

  • मीटर रीडरों की मनमानी और ब्लैकमेल करने की आदत की वजह से बिलिंग का कार्य तीन-तीन महीने लटक जाता था.
  • कई जगहों से बिलिंग सुधार और गड़बड़ियों की भी शिकायत मिल रही थी.
  • लिहाजा विभाग को ऐसे विशेष अभियान को चलाने की जरूरत पड़ी है.
  • अभियान से उपभोक्ताओं का ही लाभ होगा क्योंकि, जिनका बिल सही नहीं होगा वह मौके पर सही किया जाएगा.
  • जो गलत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी.
  • इसके साथ ही कम लोड वाले मीटरों को अधिक लोड देने की व्यवस्था भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी.
  • इस अभियान में विभाग की 14 टीमें लगाई गई हैं.
  • बुधवार की सुबह यह अभियान गणेश चौराहे से होते हुए कई इलाकों से होकर गुजरेगा.

लाइन लॉस और विद्युत चोरी की समस्या से जूझ रहा विभाग पहले बड़े बकायेदारों और अधिक लोड वाले कंज्यूमर की शिकायत दूर करने के उद्देश्य से यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है. 2 दिन के इस अभियान में विभाग अपने मनोनुकूल सफलता प्राप्त करता है, तो इस तरह के अभियान को वह कई चरणों में चला कर उपभोक्ताओं को जहां सहूलियत प्रदान करेगा. वहीं अपने बकाए की वसूली भी करेगा और बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:गोरखपुर। शहर के गोलघर क्षेत्र में बिजली विभाग आज और कल(19 और 20 जून ) व्यापक कांबिंग अभियान चलाएगा। मीटर रीडरों की मनमानी और उपभोक्ताओं की बढ़ती परेशानी की वजह से मुख्यमंत्री के शहर में बिजली विभाग इस तरह के अभियान को अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहा है। बुधवार की सुबह यह अभियान गणेश चौराहे से शुरू होकर विजय चौराहा, बैंक रोड, टाउन हॉल और गोलघर होते हुए पुनः गणेश चौक पर आकर समाप्त होगा। इस अभियान में विभाग की 14 टीमें लगाई गई हैं। साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम भी मुस्तैदी से मौजूद रहेगी।

नोट--डेस्क प्लीज इस खबर को कल सुबह 19 जून से वेबसाइट पर लिया जाय तो ज्यादा ठीक रहेगा।


Body:गोरखपुर मंडल के बिजली विभाग के मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह ने बताया कि गोलघर परिक्षेत्र वीआईपी और व्यवसायिक गतिविधियों का क्षेत्र है। मीटर रीडरको की मनमानी और ब्लैकमेल करने की आदत की वजह से बिलिंग का कार्य तीन-तीन महीने लटक जाता था। कई जगहों से बिलिंग सुधार और गड़बड़ियों की भी शिकायत मिल रही थी। साथ ही विभाग को भी राजस्व का तगड़ा नुकसान पहुंच रहा था। लिहाजा विभाग को ऐसे विशेष अभियान को चलाने की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से उपभोक्ताओं का ही लाभ होगा क्योंकि, जिनका बिल सही नहीं होगा वह मौके पर सही किया जाएगा। जो गलत पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही भी होगी। और कम भार वालों को अधिक लोड की व्यवस्था भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

बाइट--देवेंद्र सिंह, मुख्य अभियंता, विद्युत, गोरखपुर मंडल


Conclusion:लाइन लॉस और विद्युत चोरी की समस्या से जूझ रहा विभाग पहले बड़े बकायेदारों और अधिक लोड वाले कंजूमर कि शिकायत दूर करने के उद्देश्य से अपना यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। 2 दिन के इस अभियान में विभाग अपने मनोनुकूल सफलता प्राप्त करता है तो इस तरह के अभियान को वह कई चरणों में चला कर उपभोक्ताओं को जहां सहूलियत प्रदान करेगा वही अपने बकाए की वसूली करेगा तो चोरी करने वालों को भी नहीं छोड़ेगा।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.