गोरखपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट का औचक निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर उन्होंने कार्रवाई का निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है.
- शुक्रवार को सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने भटहट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
- कायाकल्प योजना के अंतर्गत चल रहे सीएचसी के मरम्मत कार्य को देखकर सीएमओ खुश हो गए.
- सीएमओ ने पूराने पीएचसी भवन का भी निरीक्षण किया.
- टीकाकरण और टीका भण्डारण कक्ष के बाहर अंकित नाम पूराने ढर्रे पर मिला.
- सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि जो कक्ष जिस काम में प्रयोग कर रहे हैं, वही नाम अंकित कराएं.
सीएचसी का हो रहा है कायाकल्प
कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी भवन की रंगाई-पोताई के साथ ही मरम्मत कार्य करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. जो कार्य अधूरा है, उसको पूरा कराया जा रहा है. काम को देखकर सीएमओ संतुष्ट हुए. उन्होंने प्रभारी से कहा कि भवन ठीक हो गया है. परिसर में पेड़-पौधे लगाने के साथ उसको और स्वच्छ बनाने की जरूरत है.
ओपीडी और ईटीसी सेंटर का लिया जायजा
सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने चिकित्सकों की ओपीडी, दवा भण्डारण कक्ष, ईटीसी सेन्टर का भी जायजा लिया. दवा भण्डारण कक्ष के निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ. एके चौरसिया ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है. दवा पर्याप्त मात्रा में है.
टेलिमेडिसिन सेन्टर मिला असंतोषजनक
सीएमओ ने टेलीमेडिसिन सेंटर में मरीजों को संतोषजनक सेवाएं न मिलने पर तैनात कर्मियों से सवाल जवाब किए. कर्मियों से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके साथ ही अन्य खामियां मिलने पर संचालक एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई और सुधार कराने के लिए एसीएमओ को निर्देश दिया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर नंद कुमार, डॉक्टर आशुतोष चौहान, अब्दुल मुस्तफा, स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे.