ETV Bharat / state

गोरखपुरः सीएमओ ने सीएचसी भटहट का किया औचक निरीक्षण, टेलीमेडिसिन सेंटर में मिली खामियां - सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने भटहट सीएचसी का किया निरीक्षण

यूपी के गोरखपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट का निरीक्षण किया. कायाकल्प योजना के अंतर्गत चल रहे सीएचसी भवन का रंग-रोगन एवं मरम्मत कार्यों को देखकर सीएमओ ने खुशी जताई.

Etv Bharat
सीए्मओ ने सीएचसी भटहट का किया औचक निरीक्षण.
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:29 PM IST

गोरखपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट का औचक निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर उन्होंने कार्रवाई का निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है.

सीएमओ ने सीएचसी भटहट का किया औचक निरीक्षण.
  • शुक्रवार को सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने भटहट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
  • कायाकल्प योजना के अंतर्गत चल रहे सीएचसी के मरम्मत कार्य को देखकर सीएमओ खुश हो गए.
  • सीएमओ ने पूराने पीएचसी भवन का भी निरीक्षण किया.
  • टीकाकरण और टीका भण्डारण कक्ष के बाहर अंकित नाम पूराने ढर्रे पर मिला.
  • सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि जो कक्ष जिस काम में प्रयोग कर रहे हैं, वही नाम अंकित कराएं.

सीएचसी का हो रहा है कायाकल्प
कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी भवन की रंगाई-पोताई के साथ ही मरम्मत कार्य करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. जो कार्य अधूरा है, उसको पूरा कराया जा रहा है. काम को देखकर सीएमओ संतुष्ट हुए. उन्होंने प्रभारी से कहा कि भवन ठीक हो गया है. परिसर में पेड़-पौधे लगाने के साथ उसको और स्वच्छ बनाने की जरूरत है.

ओपीडी और ईटीसी सेंटर का लिया जायजा
सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने चिकित्सकों की ओपीडी, दवा भण्डारण कक्ष, ईटीसी सेन्टर का भी जायजा लिया. दवा भण्डारण कक्ष के निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ. एके चौरसिया ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है. दवा पर्याप्त मात्रा में है.

टेलिमेडिसिन सेन्टर मिला असंतोषजनक
सीएमओ ने टेलीमेडिसिन सेंटर में मरीजों को संतोषजनक सेवाएं न मिलने पर तैनात कर्मियों से सवाल जवाब किए. कर्मियों से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके साथ ही अन्य खामियां मिलने पर संचालक एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई और सुधार कराने के लिए एसीएमओ को निर्देश दिया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर नंद कुमार, डॉक्टर आशुतोष चौहान, अब्दुल मुस्तफा, स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे.

गोरखपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट का औचक निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर उन्होंने कार्रवाई का निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है.

सीएमओ ने सीएचसी भटहट का किया औचक निरीक्षण.
  • शुक्रवार को सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने भटहट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.
  • कायाकल्प योजना के अंतर्गत चल रहे सीएचसी के मरम्मत कार्य को देखकर सीएमओ खुश हो गए.
  • सीएमओ ने पूराने पीएचसी भवन का भी निरीक्षण किया.
  • टीकाकरण और टीका भण्डारण कक्ष के बाहर अंकित नाम पूराने ढर्रे पर मिला.
  • सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया कि जो कक्ष जिस काम में प्रयोग कर रहे हैं, वही नाम अंकित कराएं.

सीएचसी का हो रहा है कायाकल्प
कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी भवन की रंगाई-पोताई के साथ ही मरम्मत कार्य करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. जो कार्य अधूरा है, उसको पूरा कराया जा रहा है. काम को देखकर सीएमओ संतुष्ट हुए. उन्होंने प्रभारी से कहा कि भवन ठीक हो गया है. परिसर में पेड़-पौधे लगाने के साथ उसको और स्वच्छ बनाने की जरूरत है.

ओपीडी और ईटीसी सेंटर का लिया जायजा
सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने चिकित्सकों की ओपीडी, दवा भण्डारण कक्ष, ईटीसी सेन्टर का भी जायजा लिया. दवा भण्डारण कक्ष के निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ. एके चौरसिया ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नहीं है. दवा पर्याप्त मात्रा में है.

टेलिमेडिसिन सेन्टर मिला असंतोषजनक
सीएमओ ने टेलीमेडिसिन सेंटर में मरीजों को संतोषजनक सेवाएं न मिलने पर तैनात कर्मियों से सवाल जवाब किए. कर्मियों से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. इसके साथ ही अन्य खामियां मिलने पर संचालक एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई और सुधार कराने के लिए एसीएमओ को निर्देश दिया. इस अवसर पर एसीएमओ डॉक्टर नंद कुमार, डॉक्टर आशुतोष चौहान, अब्दुल मुस्तफा, स्टाफ नर्स आदि मौजूद रहे.

Intro:गोरखपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खामियां मिलने पर कार्यवाही करने का निर्देश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया.

पिपराइच गोरखपुरः शुक्रवार को सीएमओ श्रीकांत तिवारी ने भटहट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. कायाकल्प योजना के अंतर्गत चल रहे सीएचसी भवन का रंग रोगन एवं मरम्मत कार्यों को देख कर सीएमओ श्रीकांत तिवारी खुश हो गए. उन्होंने कहा अस्पताल लगभग ठीकठाक हो गया अब प्रांगण में साफसफाई तथा पेड़ पौधे फूल पत्ति लगाने की आवश्यकता है. वही उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया.Body:जनपद के भटहट कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर श्रीकांत तिवारी शुक्रवार दोपहर पहले पहूंचे. सीएमओ श्री डॉ तिवारी ने पूराने पीएचसी भवन का निरीक्षण किया वहां टिकाकरण व टिकाभण्डारण कक्ष के बाहर अंकित नाम पूराने ढर्रे पर मिला. उन्होंने सीएचसी प्रभारी को निर्देशि किया कि जो कक्ष जिस काम में प्रयोग कर रहे है वही नाम अंकित करायें. प्रभारी ने कहा रंगाई पोताई का कार्य चल रहा है इसी दौरान अंकित करा दिया जायेगा. वही बगल में खड़ी खराब गाड़ियों को एक तरफ किनारे एवं परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया.

$सीएचसी का हो रहा है कायाकल्प$

फिलहाल आप को बता दें कि इन दिनो कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी भवन की रंगाई पोताई के साथ ही मरम्मत कार्य करीब करीब पूरा कर लिया गया है. जो कार्य अधूरा है उसको पूरा कराया जा रहा है. जिसको देख कर सीएमओ संतुष्ट हो गए उन्होंने प्रभारी से कहा कि भवन ठीक होगया है. परीसर में पेड़ पौधे फूल पत्ति लगाने के साथ उसको और स्वच्छ बनाने की जरुरत है. Conclusion:$ओपीडी और ईटीसी सेन्टर भी लिया जायजा$

सीएमओ डाक्टर श्री तिवारी ने चिकित्सकों की ओपीडी दवा भण्डारण कक्ष ईटीसी सेन्टर का भी जायजा लिया. वहीं एचईओ कमलेश्वर सिंह से पूछा गया कि आयुष्मान भारत योजना के कितने गोल्डन कार्ड धारक है तो वह नहीं बता पाए कुछ देर उन्होंने बताया कि 19 हजार परिवारों को आच्छादित करते हुऐ 59 हजार व्यक्तियों को योजना का लाभ मिलेगा. वही दवा भण्डारण कक्ष के निरीक्षण में सीएचसी प्रभारी डॉ एके चौरसिया ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में दवाओं की कोई कमी नही दवा पर्याप्त मात्रा में है.

$टेलिमेडिसिन सेन्टर मिला असंतोषजनक$

आखिर में उन्होंने टेलीमेडिसीन सेंटर में मरीजों को संतोषजनक सेवाएं न मिलने पर उन्होंने वहां तैनात कर्मियों से पूछा कि जब हमारे डाक्टर ने किसी छोटे बच्चे को देखा और कहा कि एक्सपर्ट की जरुरत है वह बच्चे गोद में लेकर आए उसको एक्सपर्ट की जरुरत है तब क्या करते है आनलाईन चिकित्सक मिलते है इस समय कौन एक्सपर्ट आनलाइन है। तब वहां तैनात कर्मी से इसका संतोषजनक उत्तर नही मिला और कम्प्यूटर में इधर उधर करने लगे। इसके साथ ही अन्य खामियाँ मिलने पर संचालक एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही व सुधार कराने के लिए निर्देश एसीएमओ को दिया.
इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डाक्टर नंद कुमार, डाक्टर आशुतोष चौहान, अब्दुल मुस्तफा, स्टाप नर्स, सरिता यादव बीरबल महिला चिकित्सक, रामबेलास, आदि लोग मौजूद रहे.

बाइट- श्रीकांत तिवारी (सीएमओ गोरखपुर)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.