गोरखपुर: कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस महामारी से धार्मिक प्रतिष्ठान, मठ- मंदिर भी खासे प्रभावित रहे हैं. ऐसे ही मंदिरों में विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर भी शामिल है. करीब चार माह तक पूरी तरह बंद रहे मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद था. वहीं मंदिर परिसर के अंदर संचालित होने वाली सैकड़ों दुकानों पर भी ताला लगा हुआ था. इस बंदी के कारण जहां एक ओर मंदिर की आय प्रभावित हुई, वहीं यहां के दुकानदारों को भी बंदी से काफी नुकसान हुआ. इन सभी समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर के दुकानदारों का लॉकडाउन के दौरान का किराया माफ कर दिया है.
गोरखनाथ मंदिर परिसर के दुकानदारों में खुशी की लहर, जानें वजह - waived shops rent of gorakhnath temple
गोरखपुर जिले में कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे गोरखनाथ मंदिर परिसर के दुकानदारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई सौगात दी है. सीएम ने दुकानदारों के लॉकडाउन के दौरान का किराया माफ कर दिया है.
गोरखपुर: कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस महामारी से धार्मिक प्रतिष्ठान, मठ- मंदिर भी खासे प्रभावित रहे हैं. ऐसे ही मंदिरों में विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर भी शामिल है. करीब चार माह तक पूरी तरह बंद रहे मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद था. वहीं मंदिर परिसर के अंदर संचालित होने वाली सैकड़ों दुकानों पर भी ताला लगा हुआ था. इस बंदी के कारण जहां एक ओर मंदिर की आय प्रभावित हुई, वहीं यहां के दुकानदारों को भी बंदी से काफी नुकसान हुआ. इन सभी समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर के दुकानदारों का लॉकडाउन के दौरान का किराया माफ कर दिया है.