ETV Bharat / state

गोरखपुर: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण

6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसदा मुखर्जी की 119वीं जयंती है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. श्यामा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पौधरोपण किया.

सीएम योगी ने किया पौधारोपण
सीएम योगी ने किया पौधारोपण
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 2:16 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 119वीं जयंती के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया.

गोरखनाथ मंदिर परिसर में कार्यक्रम संपन्न
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह के हवाले से क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री को बूथ नंबर 226 प्राथमिक कन्या पाठशाला पुराना गोरखपुर में पौधरोपण करना था, लेकिन निर्माणाधीन फोर लेन की वजह से वहां जाना संभव नहीं था. लिहाजा गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया.

सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका
पौधरोपण के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे. पौधरोपण के इस कार्यक्रम के संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के एक वर्ष और प्रदेश सरकार के गौरवशाली 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जून में प्रत्येक बूथ पर 100 परिवारों में संपर्क बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें कुछ बूथों पर संपर्क की योजना शेष रह गई थी. जिसे पूर्ण करने का निर्णय पार्टी ने लिया है. संपर्क अभियान में सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका के साथ घर-घर संपर्क किया जाएगा.

सीएम ने की शुरुआत
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए गोरखपुर क्षेत्र के सभी 25,650 बूथों पर कार्यकर्ताओं से पांच-पांच पौधा रोपित कराया जाएगा. राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर सेक्टर प्रभारी और सेक्टर संयोजक ने विशेष अभियान के तहत चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन के साथ-साथ 5-5 पौधरोपण भी करेंगें. इसी अभियान की शुरुआत सोमवार को गोरखपुर में सीएम योगी ने अपने बूथ के विकल्प में गोरखनाथ मंदिर में किया. सीएम ने डॉ. श्यामा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पौधरोपण किया.

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान शिक्षाविद् डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 119वीं जयंती के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया.

गोरखनाथ मंदिर परिसर में कार्यक्रम संपन्न
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह के हवाले से क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री को बूथ नंबर 226 प्राथमिक कन्या पाठशाला पुराना गोरखपुर में पौधरोपण करना था, लेकिन निर्माणाधीन फोर लेन की वजह से वहां जाना संभव नहीं था. लिहाजा गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया.

सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका
पौधरोपण के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे. पौधरोपण के इस कार्यक्रम के संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के एक वर्ष और प्रदेश सरकार के गौरवशाली 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जून में प्रत्येक बूथ पर 100 परिवारों में संपर्क बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें कुछ बूथों पर संपर्क की योजना शेष रह गई थी. जिसे पूर्ण करने का निर्णय पार्टी ने लिया है. संपर्क अभियान में सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका के साथ घर-घर संपर्क किया जाएगा.

सीएम ने की शुरुआत
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए गोरखपुर क्षेत्र के सभी 25,650 बूथों पर कार्यकर्ताओं से पांच-पांच पौधा रोपित कराया जाएगा. राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर सेक्टर प्रभारी और सेक्टर संयोजक ने विशेष अभियान के तहत चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन के साथ-साथ 5-5 पौधरोपण भी करेंगें. इसी अभियान की शुरुआत सोमवार को गोरखपुर में सीएम योगी ने अपने बूथ के विकल्प में गोरखनाथ मंदिर में किया. सीएम ने डॉ. श्यामा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पौधरोपण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.