ETV Bharat / state

सीएम योगी का अधिकारियों को नया फरमान- माफिया पर कसें लगाम, जरूरतमंदों को मिले आवास, इलाज की सुविधा - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Gorakhpur Visit : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों के निर्देशित किया. साथ ही करीब 300 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने के लिए कहा. जनता दर्शन में आए बच्चों को सीएम योगी ने चॉकलेट देते हुए दुलार भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 4:29 PM IST

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही न की जाए. भूमि कब्जाने वाले दबंग, माफिया पर लगाम कसने में तत्परता दिखाई जाए. जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए अधिकारी हर पीड़ित की समस्या का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता के अनुसार आवास व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सीएम ने ये निर्देश शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए. मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे. सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही. इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि, महिला को पीएम आवास योजना या सीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाए.
जनता दर्शन में कई महिलाएं अपने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आई थीं.

मुख्यमंत्री ने उनकी पीड़ा सुनते हुए आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. संबंधित अस्पताल से इस्टीमेट लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए. विवेकाधीन कोष से तत्काल सहायता राशि जारी करा दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं.

सीएम ने इस दौरान यह भी हिदायत दी कि अधिकारी हर जरूरतमंद का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाना भी सुनिश्चित करें. इस दौरान जमीन कब्जा करने की आई शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को दुलारते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दी. उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा और पढ़ने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले RLD को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत 62 पदाधिकारी भाजपा में शामिल

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज करने में लापरवाही न की जाए. भूमि कब्जाने वाले दबंग, माफिया पर लगाम कसने में तत्परता दिखाई जाए. जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुए अधिकारी हर पीड़ित की समस्या का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें.

हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता के अनुसार आवास व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सीएम ने ये निर्देश शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए दिए. मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे. सबकी समस्याओं को सुनते हुए आश्वस्त किया कि हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा.

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की रही. इस दौरान एक महिला ने आवास की समस्या बताई. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया कि, महिला को पीएम आवास योजना या सीएम आवास योजना के तहत मकान उपलब्ध कराया जाए.
जनता दर्शन में कई महिलाएं अपने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आई थीं.

मुख्यमंत्री ने उनकी पीड़ा सुनते हुए आश्वस्त किया कि इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. संबंधित अस्पताल से इस्टीमेट लेकर प्रक्रिया पूरी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए. विवेकाधीन कोष से तत्काल सहायता राशि जारी करा दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं.

सीएम ने इस दौरान यह भी हिदायत दी कि अधिकारी हर जरूरतमंद का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाना भी सुनिश्चित करें. इस दौरान जमीन कब्जा करने की आई शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को दुलारते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दी. उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा और पढ़ने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले RLD को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत 62 पदाधिकारी भाजपा में शामिल

Last Updated : Dec 1, 2023, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.