गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर पहुंचे. उन्होंने दूर-दूर से आये फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामलों के समाधान का आदेश दिया.
सीएम योगी ने सुनी फरियादियों की शिकायत
- सोमवार को दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर पहुंचे.
- मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान वहां आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.
- मुख्यमंत्री के इस जनता दरबार में सबसे अधिक मामले पुलिस से जुड़े हुए थे.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: CM योगी ने सुरेंद्र बहादुर सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
- फरियादियों में किसी की जमीन पर कब्जे का मामला था तो किसी का पुलिस से जुड़ा था.
- ऐसी शिकायतें सुन सीएम योगी काफी झल्लाये और उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा.
- सीएम योगी ने आवास और वृद्धा पेंशन के आवेदनों पर अधिकारियों से गंभीरतापूर्वक विचार करने को कहा.
- सीएम इस मीटिंग के बाद राजनधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए.