मिर्जापुर : विंध्याचल रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 145 जिंदा कछुए बरामद हुए. तस्कर इन कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में थे. आरपीएफ ने दोनों को तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरपीएफ एएसआई कमलेश बरनवाल ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है. जिसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से ट्रेनों व रेलवे प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मंगलवार रात विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रात 12:40 बजे रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे मिले. उनके बैग को चेक किया गया तो उसमें 145 जिंदा कछुआ मिले. इसके बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देने के साथ वन विभाग को भी दी गई.
आरपीएफ एएसआई कमलेश बरनवाल के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने अपने नाम रोहित कंजर और किशन कुमार बताए और कछुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने की बात कही. दोनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के महेशुवा गांव के रहने वाले हैं. एक वर्ष पहले भी इसी गांव के कुछ कछुआ तस्कर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से पकड़े गए थे. एएसआई कमलेश बरनवाल के अनुसार बरामद कछुओं की कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है.