ETV Bharat / state

गौशाला का घटिया निर्माण कार्य देख भड़के भाजपा विधायक, कहा-चलेगा बुलडोजर - POOR CONSTRUCTION OF GAUSHALA

भाजपा विधायक मनीष रावत ने सीडीओ को वीडियो कॉल कर दिखाई निर्माण की गुणवत्ता. कहा- जरा सी चोट पर टूट रहा प्लास्टर व ईंटें.

सीतापुर में निर्माणाधीन गौशाला.
सीतापुर में निर्माणाधीन गौशाला. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 10:04 PM IST

सीतापुर : भाजपा सरकार में भले ही भ्रष्टाचार के खात्मे का दावा किया जाता रहा हो, लेकिन समय समय पर खुद सत्ता पक्ष के ही विधायक इसकी पोल खोलते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा अंतर्गत देखने को मिला. जहां की ग्राम पंचायत सराय में निर्माणाधीन गौशाला का भाजपा विधायक मनीष रावत ने औचक निरीक्षण किया तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गौशाला में घटिया निर्माण कार्य देख आग बबूला हुए विधायक ने सीडीओ निधि बंसल को वीडियो कॉल लगा दी और हाथ में ईंट लेकर निर्माण कार्य तोड़कर दिखाया.

गौशाला का घटिया निर्माण कार्य देख भड़के भाजपा विधायक. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

सीतापुर में सिधौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. गौशाला का निर्माण यूपी सीएलडीएफ कंपनी करा रही है. गौशाला निर्माण में शिकायतें मिलने के बाद भाजपा विधायक मनीष रावत ने पत्राचार कर जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे नाराज विधायक बुधवार को अचानक गौशाला पहुंच गए और तत्काल काम बंद कराकर घटिया निर्माण पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी.

निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक मनीष रावत ने सीडीओ को वीडियो काॅल लगाकर कहा कि मैडम जिस काम की आप तारीफ करके गईं थी. उसका नजारा देखिए. इस दौरान विधायक हाथ में ईंट लेकर निर्माण कार्य तोड़कर दिखाने लगे. इसके अलावा नींव की भी हकीकत दिखाई जो सिर्फ खानापूर्ति कर भरी गई है. जिस पर सीडीओ ने सफाई दी कि जब वह पहुंची थीं तो सिर्फ नींव खुदाई का काम हो रहा था. हालांकि विधायक की नाराजगी के चलते मौके पर मौजूद बीडीओ सिधौली, एडीओ पंचायत सिधौली, जेई आलोक कुमार ने संबंधित निर्माण सामग्री को सील कर दिया है.

बीजेपी विधायक मनीष रावत का कहना है कि गौशाला निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे निर्माण कार्य को जेसीबी से ढहाकर दोबारा कार्य कराया जाए. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, प्रधान शैलेंद्र सिंह, सुग्रीव सिंह, रामरतन, कुल्दीप रावत, विकास मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : नहीं आया ई-टेंडर, अब कैसे होगा गोवंशों का पालन-पोषण, जानें पूरा मामला - यूपी में गोवंशों का हाल

यह भी पढ़ें : गौशाला में ठंड से चार गोवंशों की मौत, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रधान पति गिरफ्तार - BAREILLY DEATH OF COWS IN GAUSHALA

सीतापुर : भाजपा सरकार में भले ही भ्रष्टाचार के खात्मे का दावा किया जाता रहा हो, लेकिन समय समय पर खुद सत्ता पक्ष के ही विधायक इसकी पोल खोलते नजर आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा अंतर्गत देखने को मिला. जहां की ग्राम पंचायत सराय में निर्माणाधीन गौशाला का भाजपा विधायक मनीष रावत ने औचक निरीक्षण किया तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गौशाला में घटिया निर्माण कार्य देख आग बबूला हुए विधायक ने सीडीओ निधि बंसल को वीडियो कॉल लगा दी और हाथ में ईंट लेकर निर्माण कार्य तोड़कर दिखाया.

गौशाला का घटिया निर्माण कार्य देख भड़के भाजपा विधायक. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)

सीतापुर में सिधौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सराय में गौशाला का निर्माण किया जा रहा है. गौशाला का निर्माण यूपी सीएलडीएफ कंपनी करा रही है. गौशाला निर्माण में शिकायतें मिलने के बाद भाजपा विधायक मनीष रावत ने पत्राचार कर जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे नाराज विधायक बुधवार को अचानक गौशाला पहुंच गए और तत्काल काम बंद कराकर घटिया निर्माण पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी.

निरीक्षण के दौरान भाजपा विधायक मनीष रावत ने सीडीओ को वीडियो काॅल लगाकर कहा कि मैडम जिस काम की आप तारीफ करके गईं थी. उसका नजारा देखिए. इस दौरान विधायक हाथ में ईंट लेकर निर्माण कार्य तोड़कर दिखाने लगे. इसके अलावा नींव की भी हकीकत दिखाई जो सिर्फ खानापूर्ति कर भरी गई है. जिस पर सीडीओ ने सफाई दी कि जब वह पहुंची थीं तो सिर्फ नींव खुदाई का काम हो रहा था. हालांकि विधायक की नाराजगी के चलते मौके पर मौजूद बीडीओ सिधौली, एडीओ पंचायत सिधौली, जेई आलोक कुमार ने संबंधित निर्माण सामग्री को सील कर दिया है.

बीजेपी विधायक मनीष रावत का कहना है कि गौशाला निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पूरे निर्माण कार्य को जेसीबी से ढहाकर दोबारा कार्य कराया जाए. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, प्रधान शैलेंद्र सिंह, सुग्रीव सिंह, रामरतन, कुल्दीप रावत, विकास मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि जांच के लिए टीम गठित की गई है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई के लिए शासन को भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : नहीं आया ई-टेंडर, अब कैसे होगा गोवंशों का पालन-पोषण, जानें पूरा मामला - यूपी में गोवंशों का हाल

यह भी पढ़ें : गौशाला में ठंड से चार गोवंशों की मौत, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रधान पति गिरफ्तार - BAREILLY DEATH OF COWS IN GAUSHALA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.