गोरखपुर: गोरखपुर के गोलघर स्थिति जलकल परिसर में बनी पूर्वी यूपी की पहली मल्टीलेवल पार्किंग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण किया. वहीं, लग्जरी कार में बैठे मुख्यमंत्री ग्राउंड फ्लोर से लेकर टैरिफ तक गए. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वी यूपी की पहली मल्टीलेवल पार्किंग से गोरखपुर के गोलघर में आने वाले लोगों को अतिक्रमण और जाम से मुक्ति मिलेगी. साथ ही अब लोगों को सड़क पर वाहन खड़े करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे में अब यहां आने वाले लोग पार्किंग के साथ ही शॉपिंग का भी आनंद ले सकेंगे.
गोरखपुर के गोलघर जलकल परिसर स्थित चार मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके पूर्व उन्होंने पार्किंग का नक्शा देखा और फीता काटकर मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया.
इस पार्किंग में एक साथ 305 चार पहिया और इतने ही दो पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं. लगभग 38 करोड़ की लागत से नगर निगम की जमीन पर जीडीए ने इसे तैयार किया है. चार मंजिला इस पार्किंग को 5 नवंबर तक के लिए निशुल्क जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे दिवाली पर जनता को जाम से मुक्ति मिल सके.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि गोरखपुर और पूर्वी यूपी का यह पहला मल्टीलेवल पार्किंग है. यहां पर सड़कें अतिक्रमण से मुक्त हो, हर ग्राहक और उपभोक्ता के वाहन सुरक्षित हो, लोगों का आवागमन सुगम हो.
![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर किया मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-02-cm-nirikshan-pkg-up10013_25102021002951_2510f_1635101991_520.jpg)
वैसे भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रधानमंत्री का यही विजन रहा है. हालांकि, गोरखपुर को पहला मल्टीलेवल पार्किंग मिला है. एक हजार चार पहिया और दोपहिया वाहन इसमें खड़े हो सकते हैं. यहां पर पार्किंग भी होगी और इसमें कमर्शियल गतिविधियां भी प्रारंभ करने की योजना है.
वहीं, विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों को मासिक स्तर पर एक पास टोकन मनी के साथ उपलब्ध कराया जाए. इससे सड़क पर वाहन खड़े नहीं होंगे, दिवाली पर लोगों को यह बड़ा तोहफा है. गोलघर गोरखपुर की हृदय स्थली है, ऐसे में गोलघर की चौड़ी सड़कों का लोग इस्तेमाल भी कर पाएंगे.
![मुख्यमंत्री ने मल्टीलेवल पार्किंग का किया निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gor-02-cm-nirikshan-pkg-up10013_25102021002951_2510f_1635101991_982.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका लोकार्पण कर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, उन्हें उम्मीद है कि शहर के अन्य जगहों पर भी नगर निगम और विकास प्राधिकरण मिलकर इस तरह की पार्किंग तैयार करने की योजना बनाएंगे.