ETV Bharat / state

डिजिटल डायरी से सूचना लेना-देना होगा आसानः सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखपुर में सूचना विभाग की डिजिटल डायरी और एप का लोकार्पण किया. सीएम ने बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर प्रदेश की जनता को मकर संक्राति की बधाई दी.

cm yogi adityanath
सीएम ने डिजिटल डायरी का लोकार्पण किया.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 3:35 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास से सूचना विभाग की डिजिटल डायरी और एप का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने डाक विभाग के विशेष आवरण का भी लोकार्पण किया, जिसे भारत सरकार ने जारी किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि डिजिटल डायरी से सूचना का आदान-प्रदान करना आसान होगा.

सीएम ने डिजिटल डायरी का लोकार्पण किया.

फोन ही सूचना का माध्यम
इस दौरान सीएम ने कहा कि मौजूदा दौर डिजिटलीकरण का है. यह डिजिटल डायरी लोगों को शिकायत का भी मौका कम देती है. इस दौर में सूचनाएं पारदर्शी होती हैं और देने और लेने वाले दोनों व्यक्तियों का रिकॉर्ड कभी भी जांचा परखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सूचना की डिजिटल डायरी होने से अब किसी भी व्यक्ति का एंड्रॉयड फोन ही उसके सूचना का माध्यम होगा. यहां तक कि लोग सरकार की योजनाओं और तमाम जानकारियों को भी एक क्लिक के आधार पर इसके माध्यम से जान सकेंगे. अब लोगों को अलग से डायरी लेकर चलने की जरूरत नहीं है. यह डिजिटल डायरी और मोबाइल एप सूचना के क्षेत्र में लोगों की भरपूर मदद करेगा.

cm yogi adityanath
सीएम ने डिजिटल डायरी का लोकार्पण किया.
बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ीसीएम योगी का गोरखपुर दौरे का गुरुवार तीसरा दिन था. इस दौरान सीएम ने बाबा गोरखनाथ को मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी चढ़ाकर प्रदेश की जनता को इस महान पर्व की बधाई दी. इसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. जिसमें लखनऊ से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने सूचना विभाग के इस कार्यक्रम को सीएम के हाथों संपन्न कराया. इसके माध्यम से अब आने वाले समय में सरकार के कामकाज को भी पारदर्शी बनाया जाएगा. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास से सूचना विभाग की डिजिटल डायरी और एप का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने डाक विभाग के विशेष आवरण का भी लोकार्पण किया, जिसे भारत सरकार ने जारी किया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि डिजिटल डायरी से सूचना का आदान-प्रदान करना आसान होगा.

सीएम ने डिजिटल डायरी का लोकार्पण किया.

फोन ही सूचना का माध्यम
इस दौरान सीएम ने कहा कि मौजूदा दौर डिजिटलीकरण का है. यह डिजिटल डायरी लोगों को शिकायत का भी मौका कम देती है. इस दौर में सूचनाएं पारदर्शी होती हैं और देने और लेने वाले दोनों व्यक्तियों का रिकॉर्ड कभी भी जांचा परखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सूचना की डिजिटल डायरी होने से अब किसी भी व्यक्ति का एंड्रॉयड फोन ही उसके सूचना का माध्यम होगा. यहां तक कि लोग सरकार की योजनाओं और तमाम जानकारियों को भी एक क्लिक के आधार पर इसके माध्यम से जान सकेंगे. अब लोगों को अलग से डायरी लेकर चलने की जरूरत नहीं है. यह डिजिटल डायरी और मोबाइल एप सूचना के क्षेत्र में लोगों की भरपूर मदद करेगा.

cm yogi adityanath
सीएम ने डिजिटल डायरी का लोकार्पण किया.
बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ीसीएम योगी का गोरखपुर दौरे का गुरुवार तीसरा दिन था. इस दौरान सीएम ने बाबा गोरखनाथ को मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी चढ़ाकर प्रदेश की जनता को इस महान पर्व की बधाई दी. इसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. जिसमें लखनऊ से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने सूचना विभाग के इस कार्यक्रम को सीएम के हाथों संपन्न कराया. इसके माध्यम से अब आने वाले समय में सरकार के कामकाज को भी पारदर्शी बनाया जाएगा. गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.