गोरखपुर: सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा लगभग 3 हजार 400 करोड़ की लागत से निर्मित उपकेन्द्रों का शुभारंभ किया. वहीं गोरखपुर की गोला तहसील में बने 220/33 केवी विद्युत सब स्टेशन का भी लोकार्पण समपन्न हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको पर्याप्त बिजली देना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है. बहुत ही जल्द शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी 24 घंटे पर्याप्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में चिल्लूपार विधायक विनय तिवारी, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, पूर्वांचल विद्युत वितरण चीफ डीके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 3400 करोड़ की परियोजना विभिन्न जनपदों के लिए है. इसमें गोरखपुर भी शामिल है. गोरखपुर के गोला में 220/33 केवी का सब स्टेशन बनकर तैयार था. मुख्यमंत्री ने सब स्टेशन का शुभारंभ किया. इस सब स्टेशन से 2 तहसीलों के लगभग 5 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इसमें गोला और बांसगांव तहसील के लोग शामिल हैं. औद्योगिक क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा. लोगों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सकेगी.