गोरखपुर : जनपद में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. जिम्मेदारियों का सही निर्वहन न करने पर सीएम योगी ने मंच पर मौजूद पदाधिकारी पर नाराजगी जाहिर की.
बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
- बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी.
- चुनावी तैयारियों का लिया जायजा.
- जिम्मेदारियों का सही निर्वहन न करने पर पदाधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की.
बूथ में एक भाजपा और एक हिंदू वाहिनी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाए. महानगर के अंदर दो कार्यकर्ताओं की प्रभावी ढंग से टीम बनाओ. औपचारिकता, कागजी खानापूर्ति बंद हो जानी चाहिए.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने बूथ स्तरीय बैठक ली और कार्यकर्ताओं को बताया कि चुनाव कैसे जीतें. महाराज जी गोरखपुर से मुख्यमंत्री हैं. यह गोरखपुर महाराज जी की सीट है. यह गोरखपुर के हर नागरिक, हर व्यक्ति, हर कार्यकर्ता की प्रतिष्ठा की सीट है. महाराज जी ने आगामी कार्यक्रम दिया है. तीन दिन में एक-एक घर, एक-एक परिवार से संपर्क करना है.
-राकेश सिंह पहलवान, कार्यकर्ता, भाजपा