ETV Bharat / state

लापता हुई 3 बच्चियों के शव ईंट भट्ठे के पास पानी भरे में गड्ढे में मिले - uttar pradesh news

यूपी के गोरखपुर में तीन लापता बच्चियों के शव बुधवार देर रात ईंट भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में मिले. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी.

बच्चियों के शव बरामद.
बच्चियों के शव बरामद.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:53 PM IST

गोरखपुर: जिले के खजनी इलाके के गौरापार से बुधवार की सुबह लापता हुई तीनों बच्चियों के शव देर रात ईंट भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में मिले. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के नेतृत्व में पुलिस की 8 टीमें बच्चियों की तलाश में लगी थीं. सर्च आपरेशन के दौरान बुधवार रात में ही पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद कर लिए थे. बच्चियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ सकेगी.

जानकारी देते एसपी साउथ

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गौरापार की रहने वाली तीन बच्चियां अचानक लापता हो गईं. बच्चियों के गायब होने की सूचना पर एसएसपी खुद मौके पर पहुंच गए. वहां पर मौजूद रहकर सर्च आपरेशन शुरू करा दिया. इस केस में 8 थानों की पुलिस टीम लगा दी गई. सोशल मीडिया के जरिए उनके बारे में सूचना प्रसारित की गई. रात में करीब दो बजे पुलिस की एक टीम को 5 साल की बच्ची का शव गांव के पास ईंट भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में उतराता नजर आया. करीब 15 फीट गड्ढे में शव देखकर पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने पानी में सर्च किया तो तीनों बच्चियों के शव मिल गए. रात में पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद कर लिए. तीनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, इसलिए पुलिस प्रथम दृष्टया मौत की वजह पैर फिसलने से डूबकर होना बता रही है, जबकि परिजन और ग्रामीण अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

इस संबंध में एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के शव बरामद हुए है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी.

गोरखपुर: जिले के खजनी इलाके के गौरापार से बुधवार की सुबह लापता हुई तीनों बच्चियों के शव देर रात ईंट भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में मिले. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के नेतृत्व में पुलिस की 8 टीमें बच्चियों की तलाश में लगी थीं. सर्च आपरेशन के दौरान बुधवार रात में ही पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद कर लिए थे. बच्चियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ सकेगी.

जानकारी देते एसपी साउथ

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह गौरापार की रहने वाली तीन बच्चियां अचानक लापता हो गईं. बच्चियों के गायब होने की सूचना पर एसएसपी खुद मौके पर पहुंच गए. वहां पर मौजूद रहकर सर्च आपरेशन शुरू करा दिया. इस केस में 8 थानों की पुलिस टीम लगा दी गई. सोशल मीडिया के जरिए उनके बारे में सूचना प्रसारित की गई. रात में करीब दो बजे पुलिस की एक टीम को 5 साल की बच्ची का शव गांव के पास ईंट भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में उतराता नजर आया. करीब 15 फीट गड्ढे में शव देखकर पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने पानी में सर्च किया तो तीनों बच्चियों के शव मिल गए. रात में पुलिस ने बच्चियों के शव बरामद कर लिए. तीनों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, इसलिए पुलिस प्रथम दृष्टया मौत की वजह पैर फिसलने से डूबकर होना बता रही है, जबकि परिजन और ग्रामीण अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

इस संबंध में एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि बच्चियों के शव बरामद हुए है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.