ETV Bharat / state

गोरखपुर: लोगों की मदद में जुटे बीजेपी सांसद रवि किशन - गोरखपुर समाचार

कोरोना संकट के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन गोरखपुर में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. रवि किशन 28 मई को गोरखपुर पहुंचे थे. जिसके बाद से वो लगातार क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं. सांसद रवि किशन ने यहां गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और मास्क भी वितरित किया. इसके साथ ही वो स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

क्षेत्रीय पदाधिकारियों से की मुलाकात
क्षेत्रीय पदाधिकारियों से की मुलाकात
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 1:06 AM IST

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की वजह से मुम्बई में फंसे बीजेपी सांसद रवि किशन 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद रवि किशन सबसे पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला के घर पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके साथ ही संकट की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इसके बाद अपने कार्यालय पहुंचे सांसद रवि किशन ने यहां आने-जाने वालों की खुद थर्मल स्कैनिंग की. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी और उससे बचाव के तरीके भी बताए. इस दौरान रवि किशन ने गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देने के साथ ही अपने हाथों से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को मास्क पहनाया.

गोरखपुर की जनता की मदद करने में जुटे बीजेपी सांसद

पार्टी पदाधिकारियों से मिले रवि किशन

गोरखपुर पहुंचे रवि किशन ने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से एक-एक कर मुलाकात की. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के से जरूरतमंदों तक मदद भी पहुंचाई. महिला मोर्चा की टीम को सांसद रवि किशन ने सेनेटरी पैड बंटवाने की जिम्मेदारी दी और उनको सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए. ये सेनेटरी पैड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में बांटे जाएंगें.

सांसद रवि किशन ने की लोगों की थर्मल स्कैनिंग.
सांसद रवि किशन ने की लोगों की थर्मल स्कैनिंग.

सीसी रोड का किया लोकार्पण

सांसद रवि किशन ने मेयर सीताराम जायसवाल के साथ वार्ड नंबर-39 में धर्मशाला बाजार की सीसी रोड का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की जानकारी देने की भी अपील की.

सांसद रवि किशन ने दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों का बढ़ाया हौंसला

1 जून को वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रेन से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों का हाल-चाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया. इसी के साथ गोरखपुर सांसद ने अपने निवास स्थान पर आए पीड़ितों की फरियाद भी सुनी और उनकी मदद भी की.

कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

इसके साथ ही रवि किशन ने इलाज के अभाव में कैंसर पीड़ित बैजनाथ प्रसाद की मृत्यु के प्रकरण पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से बातचीत की. सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ कूड़ाघाट स्थित टीवी वार्ड का भी निरीक्षण किया. रवि किशन इस दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों ने कलाकारों की समस्याओं को लेकर रवि किशन से मुलाकात की. इसे लेकर उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखने और मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री से इस विषय में बात करने का भरोसा दिलाया. अपने इन तमाम प्रयासों को लेकर सांसद रवि किशन क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की वजह से मुम्बई में फंसे बीजेपी सांसद रवि किशन 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद रवि किशन सबसे पहले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे उपेंद्र दत्त शुक्ला के घर पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके साथ ही संकट की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. इसके बाद अपने कार्यालय पहुंचे सांसद रवि किशन ने यहां आने-जाने वालों की खुद थर्मल स्कैनिंग की. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी और उससे बचाव के तरीके भी बताए. इस दौरान रवि किशन ने गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री देने के साथ ही अपने हाथों से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं को मास्क पहनाया.

गोरखपुर की जनता की मदद करने में जुटे बीजेपी सांसद

पार्टी पदाधिकारियों से मिले रवि किशन

गोरखपुर पहुंचे रवि किशन ने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से एक-एक कर मुलाकात की. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के से जरूरतमंदों तक मदद भी पहुंचाई. महिला मोर्चा की टीम को सांसद रवि किशन ने सेनेटरी पैड बंटवाने की जिम्मेदारी दी और उनको सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए. ये सेनेटरी पैड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में बांटे जाएंगें.

सांसद रवि किशन ने की लोगों की थर्मल स्कैनिंग.
सांसद रवि किशन ने की लोगों की थर्मल स्कैनिंग.

सीसी रोड का किया लोकार्पण

सांसद रवि किशन ने मेयर सीताराम जायसवाल के साथ वार्ड नंबर-39 में धर्मशाला बाजार की सीसी रोड का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की जानकारी देने की भी अपील की.

सांसद रवि किशन ने दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों का बढ़ाया हौंसला

1 जून को वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रेन से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों का हाल-चाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया. इसी के साथ गोरखपुर सांसद ने अपने निवास स्थान पर आए पीड़ितों की फरियाद भी सुनी और उनकी मदद भी की.

कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

इसके साथ ही रवि किशन ने इलाज के अभाव में कैंसर पीड़ित बैजनाथ प्रसाद की मृत्यु के प्रकरण पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से बातचीत की. सांसद रवि किशन ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ कूड़ाघाट स्थित टीवी वार्ड का भी निरीक्षण किया. रवि किशन इस दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों ने कलाकारों की समस्याओं को लेकर रवि किशन से मुलाकात की. इसे लेकर उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखने और मुख्यमंत्री और संस्कृति मंत्री से इस विषय में बात करने का भरोसा दिलाया. अपने इन तमाम प्रयासों को लेकर सांसद रवि किशन क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.