गोरखपुर : बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन अपने स्टंट से लोगों को लुभा रहे हैं. शनिवार को रवि किशन नीना थापा सैनिक विहार कॉलोनी के जेनेट स्कूल में पहुंचे और बच्चों के साथ जूडो-कराटे के कुछ स्टेप किए. रवि किशन को देख स्कूली बच्चे बहुत खुश हुए. वहीं रवि किशन ने फिल्मी अंदाज में बच्चों के साथ सेल्फी भी लिया.
बीजेपी का टिकट मिलने के बाद रवि किशन जब गोरखपुर पहुंचे तो उन्होंने बाबा गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया. उसके बाद, अगले दिन से ही वह चुनाव प्रचार में लग गए. रवि किशन अपने फिल्मी अंदाज में लोगों के सामने जा रहे हैं और हर दिन कोई नया स्टंट करके लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. वह कभी भोजपुरिया स्टाइल में गमछे से मुंह पोंछते हुए नजर आते हैं तो कभी गन्ने की दुकान पर गन्ना पेरते नजर आते हैं.
शनिवार को रवि किशन एक स्कूल में पहुंचे, जहां जूडो-कराटे की प्रैक्टिस दी जा रही थी. जब रवि किशन ने देखा कि बच्चे प्रैक्टिस कर रहे हैं तो उन्होंने भी जूडो-कराटे का ज्ञान बच्चों को देने लगे, जो बच्चों को बहुत पसंद आया. इसके बाद बच्चे रवि किशन के पीछे भागने लगे. फिल्मी अंदाज में रवि किशन बीजेपी को वोट देने की अपील भी कर रहे हैं.
रवि किशन पर जुबानी हमला कर रहा विपक्ष
वहीं, गोरखपुर सदर से अन्य पार्टियों के प्रत्याशी लगातार रवि किशन पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि पहले तो रवि किशन बाहरी हैं और जिस तरह से लोगों को यह ड्रामा दिखा रहे हैं, वह गोरखपुर में कामयाब नहीं होगा. इसके पहले भी एक ड्रामेबाज 2009 में आया था और ड्रामा दिखा कर चला गया, जिसका नाम मनोज तिवारी था. गोरखपुर शहीदों की धरती है. यहां नचनिया और किन्नर का ड्रामा नहीं चलता है.