गोरखपुर: जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के भैंसाहा गांव में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा से युवक ने छेड़खानी की. इस दौरान पीड़ित छात्रा के शोर मचाने पर जुटे गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर पेड़ में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि भैंसंहा गांव की रहने वाली एक किशोरी मंगलवार की सुबह स्कूल जा रही थी, इस दौरान मोर गांव के रहने वाला संदीप निषाद बसडिला जंगल चौराहे पर उसे रोककर छेड़खानी करने लगा. इस दौरान विरोध करने पर आरोपी उसके साथ अभद्रता करने लगा. जिसके बाद छात्रा के शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर बगल के खेत में काम कर रही महिलाएं और ग्रामीण वहां पहुंच गए आरोपी को पकड़ लिया.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची खोराबार पुलिस के आरोपी युवक साथ छात्रा के भाई को थाने ले गई. प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन ने बताया कि छात्रा के पिता ने आरोपी संदीप के खिलाफ छेड़खानी करने का केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आरोपी को पेड़ में बांधकर उनकी पिटाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.