ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्याज और लहसुन को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:12 PM IST

आज के समय में आमजन को महंगाई की मार से रोज दो-दो हाथ करना पड़ रहा है. प्याज जहां शतक लगा चुका है, वहीं लहसुन भी अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
गोरखपुर: प्याज ने लगाया शतक लहसुन भी दोहरे शतक के पास,अब सिर्फ सस्ती बची है घांस

गोरखपुर: यह नजारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर का है, यहां के विधाता मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज एक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. इसमें लहसुन और प्याज की आसमान छूती हुई कीमतों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्लेट में चांदी का वर्क लगाकर उसमें लहसुन और प्याज रखा. यही नहीं हद तो तब हुई जब कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती और अगरबत्ती जला कर लहसुन और प्याज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें विडियो
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर भी लिए हुए थे, जिस पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी हुई थी और पोस्टर पर लिखा था आम जनता त्रस्त, प्रधानमंत्री मस्त हैं. वही दूसरे पोस्टर में लहसुन और प्याज की तस्वीर लगी थी, जिस पर लिखा था ज़ालिम प्याज और लहसुन को श्रद्धांजलि.

प्रधानमंत्री जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों को समर्पित सरकार है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उद्योगपतियों को समर्पित सरकार है. प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं, वही प्रचार के माध्यम से कह रहे हैं कि लहसुन, प्याज, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल यह सब सस्ता है. आप देखिए कि प्याज 100 रुपये से ज्यादा और लहसुन 200 रुपये के करीब पहुंच गया है और आम जनता की पकड़ से यह सब चीजें दूर होती जा रही हैं.
-अनवर हुसैन, कांग्रेस कार्यकर्ता

गोरखपुर: यह नजारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर का है, यहां के विधाता मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज एक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. इसमें लहसुन और प्याज की आसमान छूती हुई कीमतों के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्लेट में चांदी का वर्क लगाकर उसमें लहसुन और प्याज रखा. यही नहीं हद तो तब हुई जब कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती और अगरबत्ती जला कर लहसुन और प्याज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें विडियो
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर भी लिए हुए थे, जिस पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी हुई थी और पोस्टर पर लिखा था आम जनता त्रस्त, प्रधानमंत्री मस्त हैं. वही दूसरे पोस्टर में लहसुन और प्याज की तस्वीर लगी थी, जिस पर लिखा था ज़ालिम प्याज और लहसुन को श्रद्धांजलि.

प्रधानमंत्री जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों को समर्पित सरकार है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह उद्योगपतियों को समर्पित सरकार है. प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं, वही प्रचार के माध्यम से कह रहे हैं कि लहसुन, प्याज, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल यह सब सस्ता है. आप देखिए कि प्याज 100 रुपये से ज्यादा और लहसुन 200 रुपये के करीब पहुंच गया है और आम जनता की पकड़ से यह सब चीजें दूर होती जा रही हैं.
-अनवर हुसैन, कांग्रेस कार्यकर्ता

Intro:गोरखपुर। आमजन को महंगाई की मार से रोज दो चार होना पड़ रहा है। महंगाई के आंसू रुला रहा है, प्याज जहां शतक लगा दिया है वहीं लहसुन भी दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है। यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में अनूठा विरोध प्रदर्शन जताया। चांदी का वर्क लगे लहसुन और प्याज पर अगरबत्ती और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Body:यह नजारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर का है यहां के विधाता मोहल्ले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लहसुन और प्याज की आसमान छूती हुई कीमतों के विरोध में अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने प्लेट में चांदी का वर्क लगा लहसुन और प्याज रखकर उस पर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाएं और उसे श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यकर्ताओं ने इस दौरान हाथ में पोस्टर भी लिए हुए थे, जिस पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी हुई थी और उस पर लिखा था आम जनता त्रस्त प्रधानमंत्री मस्त। वही लहसुन और प्याज की तस्वीर लगे पोस्टर पर लिखा था जालिम प्याज और लहसुन को श्रद्धांजलि।


Conclusion:इस मौके पर ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अनवर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री जब सत्ता में आए थे तो उन्होंने कहा था कि यह गरीबों और आम लोगों को समर्पित सरकार है। लेकिन ऐसा लगता है कि यह उद्योगपतियों को समर्पित सरकार है, उन्हें आम लोगों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। रसोई गैस, पेट्रोल, सब्जियों व अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं और प्रधानमंत्री विदेशों में घूम रहे हैं। वही प्रचार के माध्यम से कह रहे हैं कि लहसुन, प्याज, रसोई गैस और पेट्रोल डीजल यह सब सस्ता है लेकिन आप देखिए कि प्याज 100 रुपये से ज्यादा और लहसुन 200 रुपये के करीब पहुंच गया है। आम जनता की पकड़ से यह सब चीजे दूर हो गई हैं। इस नाते प्याज और लहसुन के ऊपर चांदी का वर्क लगाकर अगरबत्ती और मोमबत्ती लगाकर प्याज और लहसुन को श्रद्धांजलि दी गई है।

बाइट अनवर हुसैन कांग्रेस कार्यकर्ता


निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.