गोरखपुर: बेलीपार थाना क्षेत्र के चंदौली बुजुर्ग गांव में कलश यात्रा कार्यक्रम के दौरान एक हाथी के विदक जाने से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद से ही महावत और पिकअप चालक मौके से फरार है.
उग्र हाथी ने पलटी पिकप गाड़ी
हादसा मंगलवार को हुआ जब चंदौली बुजुर्ग गांव में कुशीनगर के आचार्य नरेंद्र पांडे और जनकपुरधाम की रामलीला मंडली के सदस्यों ने सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया था, जिसमें कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया था, जब ये यात्रा हटा चंदौली होते हुए चंदौली बुजुर्ग स्थित शिव मंदिर पर पहुंची तो पिकअप पर बज रहे डीजे की आवाज से हाथी अचानक उग्र हो गया.
उसने पिकअप को टक्कर मारी और उसे पलट दिया. उसी दौरान चंदौली के रामसकल यादव का 6 वर्षीय पुत्र हर्ष उस पिकअप के नीचे दब गया था, जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने पिकअप को सीधा कर मासूम को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हाथी बाघ गांव के पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवाजी सिंह का है, जिन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत हाथी रखने के आरोप में वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कर ली है.