गोरखपुरः जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने गुरुवार को आत्महत्या (women suicide in Gorakhpur) कर ली. सूचना पर एसपी नार्थ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. झंगहा के मोतीराम अड्डा डिक्की टोला निवासी दो बच्चों की प्रियंका यादव (28) पत्नी पप्पू यादव का शव घर में मिला है. ससुरालियों का कहना है कि प्रियंका ने आत्महत्या की है, मायके वाले गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.
वहीं, चौरीचौरा थाना (Chauri Chaura Police Station) क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोला ढोलहा निवासी ममता (26) पत्नी पप्पू पासवान की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी (SP Manoj Kumar Awasthi) ने बताया कि दोनों महिलाओं ने आत्महत्या की है. दोनों ही महिलाओं के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी. जांच के आधार पर पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-ललितपुर में डबल मर्डर से सनसनी, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद