ETV Bharat / state

दुधवा नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाला 109 साल पुराना रेलवे ट्रैक होगा बंद

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को बंद करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. इसको लेकर रेलवे ने वैकल्पिक ट्रैक का निर्माण भी पूरा कर लिया है. जैसे ही इस नए ट्रैक का उद्घाटन होगा दुधवा वाले रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया जाएगा.

etv bharat
109 साल पुराना रेलवे ट्रैक होगा बंद
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:06 AM IST

गोरखपुर: दुधवा नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाली 109 साल पुरानी ऐतिहासिक रेलवे लाइन को अब बंद कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने हाईकोर्ट के आदेश पर ऐसा करने का फैसला लिया है. इस ट्रैक से वन्य जीवों के साथ लगातार उत्पन्न हो रहे खतरे को देखते हुए कोर्ट ने इस आदेश को जारी किया था. हालांकि अभी इस ट्रैक का संचालन हो रहा है जो बहुत जल्दी ही बंद कर दिया जाएगा.

109 साल पुराना रेलवे ट्रैक होगा बंद.


दुधवा की यह रेल लाइन ऐतिहासिक है जो अंग्रेजों के शासन काल में बनाई गई थी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह की मानें तो नानपारा से मैलानी के बीच की यह मीटरगेज लाइन है. कोर्ट ने इसका वैकल्पिक रूट तैयार होने के बाद इसको बंद करने को कहा था. लखीमपुर से मैलानी के बीच गेज कन्वर्जन का काम चल रहा था वह पूर्ण हो चुका है. जैसे ही इस रूट का उद्घाटन होगा पुराने रूट को बंद कर दिया जाएगा. ऐतिहासिक महत्व की इस रेल लाइन को रेलवे संजोकर रखने के लिए एक वीडियो फिल्म बना रहा है. जो इसके महत्व और याद को बराबर ताजा करती रहेगी.

दरअसल जंगल के बीच से गुजरने वाले इस ट्रैक पर कई बार हादसे हुए थे. जिससे वाइल्डलाइफ को नुकसान पहुंच रहा था. यही वजह है कि दुधवा में जंगली जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए कोर्ट ने यह फैसला किया है. फिलहाल ट्रैक बना रहेगा या उसे पूरी तरह से ही हटा दिया जाएगा इस पर रेलवे प्रशासन मंथन कर रहा है और बहुत जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे कोर्ट के आदेश का अनुपालन बहुत जल्द कराने का प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही लखीमपुर-मैलानी के लोगों को एक नए रेलवे ट्रैक का तोहफा भी इससे मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 3217 करोड़ के बजट से होगा पूर्वोत्तर रेलवे का विकास

गोरखपुर: दुधवा नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाली 109 साल पुरानी ऐतिहासिक रेलवे लाइन को अब बंद कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने हाईकोर्ट के आदेश पर ऐसा करने का फैसला लिया है. इस ट्रैक से वन्य जीवों के साथ लगातार उत्पन्न हो रहे खतरे को देखते हुए कोर्ट ने इस आदेश को जारी किया था. हालांकि अभी इस ट्रैक का संचालन हो रहा है जो बहुत जल्दी ही बंद कर दिया जाएगा.

109 साल पुराना रेलवे ट्रैक होगा बंद.


दुधवा की यह रेल लाइन ऐतिहासिक है जो अंग्रेजों के शासन काल में बनाई गई थी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह की मानें तो नानपारा से मैलानी के बीच की यह मीटरगेज लाइन है. कोर्ट ने इसका वैकल्पिक रूट तैयार होने के बाद इसको बंद करने को कहा था. लखीमपुर से मैलानी के बीच गेज कन्वर्जन का काम चल रहा था वह पूर्ण हो चुका है. जैसे ही इस रूट का उद्घाटन होगा पुराने रूट को बंद कर दिया जाएगा. ऐतिहासिक महत्व की इस रेल लाइन को रेलवे संजोकर रखने के लिए एक वीडियो फिल्म बना रहा है. जो इसके महत्व और याद को बराबर ताजा करती रहेगी.

दरअसल जंगल के बीच से गुजरने वाले इस ट्रैक पर कई बार हादसे हुए थे. जिससे वाइल्डलाइफ को नुकसान पहुंच रहा था. यही वजह है कि दुधवा में जंगली जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए कोर्ट ने यह फैसला किया है. फिलहाल ट्रैक बना रहेगा या उसे पूरी तरह से ही हटा दिया जाएगा इस पर रेलवे प्रशासन मंथन कर रहा है और बहुत जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे कोर्ट के आदेश का अनुपालन बहुत जल्द कराने का प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही लखीमपुर-मैलानी के लोगों को एक नए रेलवे ट्रैक का तोहफा भी इससे मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 3217 करोड़ के बजट से होगा पूर्वोत्तर रेलवे का विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.