उन्नाव:जिले में आज नगर पालिका उन्नाव की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसमें पार्क और पार्किंग की खाली पड़ी जगहों पर जबरन किए गए कब्जे और अधिक पेड़ को ध्वस्त किया गया सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह और नगर पालिका आरती श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने करीब आधा दर्जन अतिक्रमण पर जेसीबी चलवाया.
शहर में लगभग एक दशक पहले बने फुटपाथों पर या तो अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली गई हैं या फिर स्थाई दुकानदारों ने फुटपाथ गायब कर सड़क तक दुकानें बढ़ा ली हैं. हालत यह है कि फुटपाथों को अतिक्रमण लील गया. बाजार आने वाले वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं और पैदल चलने वालों को बीच सड़क पर चलना पड़ता है. वाहनों की संख्या अधिक होने से लोगों को सड़क पर चलना जानलेवा होता है. सिकुड़ती सड़कें गायब होते फुटपाथों से जिम्मेदार अधिकारियों ने मुंह फेर रखा है ऐसे में राहगीरों को कब दुर्घटना का शिकार होना पड़े कुछ पता नहीं.
फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर फुटपाथ निर्माण कराने वाले यूडीए ने तो कभी ध्यान ही नहीं दिया. यूडीए अधिकारी अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी पालिका के मत्थे मढ़कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. पालिका प्रशासन ने लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन सीओ सिटी व नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था उसके बाद फिर कब्जा हो गया. उसके बाद अतिक्रमण कारी फिर फुटपाथ लील गए. फुटपाथों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कोई स्थाई कठोर कार्रवाई न होने से जब कभी अभियान चलता है तो फुटपाथ साफ हो जाते हैं और बाद में फिर अवैध कब्जा हो जाता है.
उन्नाव में आवास विकास के सेक्टर सी में आज उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट के दिशानिर्देश में नगर पालिका ईओ आर पी श्रीवास्तव के सहयोग से अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई गई. जहां आवास विकास परिषद की पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जे कर लोग अपना मकान और दुकान बनाए हुए थे. वहीं आवास विकास परिषद में स्थित पार्क पर भी लोगों ने अवैध अतिक्रमण जमा रखा था जिस को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
उन्नाव के पॉश इलाके आवास विकास में आज नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस अभियान के तहत लोगों द्वारा पार्क और पार्किंग के लिए छोड़ी गई जमीन पर किए गए अतिक्रमण को गिराया गया जिसमें जेसीबी की मदद से कई अवैध कब्जों की बाउंड्री भी कराई गई इसके साथ ही कई अस्थाई कब्जों को भी टीम ने गिरवा कर जमीन को खाली करवाया इन अतिक्रमण कार्यों की वजह से अक्सर कई समस्याएं आती थी टीम ने दोबारा आक्रमण करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.