ETV Bharat / state

नशे में धुत युवकों की बाइक टकराई, दो की मौत और चार घायल

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 8:47 PM IST

यूपी के गोंडा में होली पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है बाइक सवार युवक नशे में धुत थे.

गोंडा में सड़क हादसा.
गोंडा में सड़क हादसा.

गोण्डा: जिले में होली खेलने निकले दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरास मार्ग स्थित रेशम फार्म के पास दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाने पुरवा खरगू चांदपुर गांव के निवासी संजू सिंह, महेश सिंह, मोहित तिवारी और दूसरी बाइक पर गुलाम पुरवा गांव के निवासी सुरेंद्र तिवारी,करन पुर गांव के महादेव यादव और अमरीश तिवारी दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने बाइक के नीचे दबे लोगों को उठाया और कोतवाली देहात की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने अमरीश तिवारी और महेश सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-मुज़फ़्फ़रनगर में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे. सभी नशे में धुत होकर होली खेल रहे थे. तेज रफ्तार होने की वजह से जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर होने के बाद दो युवक बाइक के नीचे दब गए और चार युवक दूर जा कर गिरे. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

गोण्डा: जिले में होली खेलने निकले दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहरास मार्ग स्थित रेशम फार्म के पास दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाने पुरवा खरगू चांदपुर गांव के निवासी संजू सिंह, महेश सिंह, मोहित तिवारी और दूसरी बाइक पर गुलाम पुरवा गांव के निवासी सुरेंद्र तिवारी,करन पुर गांव के महादेव यादव और अमरीश तिवारी दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने बाइक के नीचे दबे लोगों को उठाया और कोतवाली देहात की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने अमरीश तिवारी और महेश सिंह को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-मुज़फ़्फ़रनगर में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे. सभी नशे में धुत होकर होली खेल रहे थे. तेज रफ्तार होने की वजह से जबरदस्त टक्कर हुई. टक्कर होने के बाद दो युवक बाइक के नीचे दब गए और चार युवक दूर जा कर गिरे. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.