गोंडा: जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में मल्लापुर के पास गुरुवार देर रात एक बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की 108 एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. बस की टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई.
दावा ले कर लौट रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत
जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के डूडाव पिपरा चौबे निवासी 22 बर्षीय दद्दू और उसी मजरे के पिपरा निवासी 24 बर्षीय रामू गौतम एक ही बाइक पर सवार हो कर गोंडा दवा लेने आए थे. दोनों दवा लेकर वापस घर जा रहे थे कि मल्लापुर के पास एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दद्दू की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने रामू गौतम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर ही बाइक में पेट्रोल का रिसाव होने से जल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुटी
चौकी प्रभारी आर्यनगर अंकुर वर्मा ने बताया कि कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर मल्लापुर चौराहे के पास दो पहिया वाहन को बस ने सामने से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में आग लग गई. यही नहीं बस में बाइक फंस गयी और बस बाइक को खींचता हुआ कुछ दूर ले गया. किसी तरह बस से बाइक निकली और बस चालक बस लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.